Farrukhabad News: वृद्धा की संदिग्ध हालातों मे मौत, मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम

75 वर्षीय रियाजबी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 24 May 2025, 5:50 PM IST
google-preferred

फर्रुखाबाद: जिले के थाना कमालगंज क्षेत्र के गांधी नगर में एक वृद्धा की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मामला मोहल्ला शास्त्री नगर का है, जहां 75 वर्षीय रियाजबी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी सुबह करीब 8 बजे मिली। जब पड़ोसियों ने उन्हें चाय पीते देखा था। कुछ देर बाद ही उनकी मौत की खबर फैल गई।

वृद्धा का शव दुपट्टे से फांसी पर लटका मिला

मृतका का शव घर के अंदर फांसी पर लटका हुआ पाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि रियाजबी अक्सर बीमार रहती थीं और घर में अकेली ही रहती थीं। उनके बेटे जयपुर में नौकरी करता है, जबकि बहू इन दिनों अपने मायके गई हुई है। इस कारण घर में केवल मृतका ही थीं।

परिजनों का कहना

मृतका का भतीजा मेहराज ने बताया कि उनकी बुआ अक्सर बीमार रहती थीं। उन्होंने आशंका जताई कि मौत स्वाभाविक भी हो सकती है, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। उन्होंने कहा कि अभी तक मौत के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है।

मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। सीओ अमृतपुर अजय वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में भी जांच-पड़ताल की। फोरेंसिक टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया और घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

पुलिस ने मृतका के परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है ताकि मौत के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। आशंका है कि वृद्धा की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई या फिर किसी अन्य कारण से। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Location : 

Published :