

नैनीताल के लालकुआं में रविवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुट गई है।
लालकुआं में शव बरामद
Nainital: नैनीताल के लालकुआं में सनसनीखेज वारदात की बड़ी खबर सामने आयी है। सोमवार को गौला नदी के गेट में एक युवक का शव बरामद हुआ। सूचना पर लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मृतक की पहचान सूरज सिंह ( 42 वर्ष) के रूप में हुई है, जो नारायण पुरम हल्दूचौड़ का निवासी है। मृतक टेम्पो चलाता है।
जानकारी के अनुसार हल्दूचौड़ के देवरामपुर गेट के निकट पुलिस 112 सहायता सेवा को सूचना मिली कि नदी में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने बताया कि सूरज सिंह का परिवार शनिवार शाम को चौकी में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करने आया था। परिजनों ने बताया कि सूरज सिंह सुबह से घर से गायब हो गया था और शाम तक घर नहीं पहुंचा।
मृतक सूरज सिंह (फाइल फोटो)
सूचना पर पुलिस ने सूरज सिंह की खोजबीन शुरू की। रात 9:30 से 10 बजे के बीच देवरामपुर गेट के निकट उसके शव को देखा गया। पुलिस ने अचेत अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक के दो बच्चे हैं और वह एकमात्र अपने परिवार का पालन-पोषण करने वाला था। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मृतक के पास नमकीन, गिलास और शराब बरामद हुई है।
पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और आगे की जांच जारी है।
Uttarakhand News: लालकुआँ के नलों से बह रहा ज़हर, जानें क्यों सड़क पर उतरे लोग?
स्थानीय लोगों ने सरकार और प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की है। उनका कहना है कि मृतक परिवार में अकेला कमाने वाला था जिसकी मौत के बाद परिवार की आर्थिक स्थित खराब हो गई है। गरीब परिवार के लिए यह नुकसान बहुत बड़ा है।
घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है जबकि क्षेत्र में शोक की लहर है और घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।