फिर चर्चा में आया मुन्ना समोसा, जिलाधिकारी और खाद्य विभाग मौके पर पहुंचे, जानें क्या है मामला

जिले का मुन्ना समोसा एक बार फिर चर्चा में आ गया है। एक बार कारण इसका स्वाद नहीं बल्कि लापारवाही है। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 28 June 2025, 6:29 PM IST
google-preferred

कानपुर: जिले के गोविंदनगर थाना क्षेत्र स्थित चर्चित खाद्य प्रतिष्ठान मुन्ना समोसा एक बार फिर चर्चा में आ गया है। इस बार कारण है ग्राहकों को परोसा गया फफूंदी लगा हुआ समोसा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, घटना के बाद न सिर्फ स्थानीय ग्राहक भड़क गए, बल्कि मामला जिलाधिकारी और खाद्य विभाग तक जा पहुंचा।

ग्राहक को परोसा गया फफूंदी लगा समोसा

घटना तब सामने आई जब एक स्थानीय युवक मुन्ना समोसा पर नाश्ता करने पहुंचा। उसने जैसे ही समोसे की प्लेट उठाई, उसमें रखे एक समोसे में साफ-साफ फफूंदी और बदबू महसूस की। ग्राहक ने तुरंत समोसा वापस किया और मोबाइल से इसकी तस्वीरें और वीडियो बना लीं, जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं।

ग्राहक ने की जिलाधिकारी से शिकायत

घटना के बाद ग्राहक ने सीधे कानपुर नगर के जिलाधिकारी और खाद्य सुरक्षा विभाग से शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया कि यह प्रतिष्ठान लगातार भीड़भाड़ वाला है, लेकिन साफ-सफाई और गुणवत्ता पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। यह आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है।

जांच में सामने आई गंदगी और लापरवाही

शिकायत मिलते ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी और उनकी टीम ने मुन्ना समोसा पर औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान वहां खाद्य सामग्री के खुले में रखे जाने, अस्वच्छ रसोई, कर्मचारियों द्वारा बिना दस्ताने या कवर के काम करने, और बासी तेल के प्रयोग जैसी गंभीर लापरवाहियां सामने आईं। इसके अलावा जांच अधिकारियों ने समोसे, तेल और चटनी के सैंपल मौके से लिए हैं, जिन्हें लैब में भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने पर और भी सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

डीएम ने दिया बंद करने का आदेश

खाद्य विभाग की रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपे जाने के बाद, डीएम ने तत्काल प्रभाव से मुन्ना समोसा को बंद करने के आदेश दे दिए हैं। साथ ही, भविष्य में इस तरह की लापरवाही करने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। जिलाधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा स्वास्थ्य से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह आम जनता की सुरक्षा का सवाल है।

गोविंदनगर थाना क्षेत्र में मचा हड़कंप

यह प्रतिष्ठान गोविंदनगर थाना क्षेत्र में स्थित है और लंबे समय से मसालेदार समोसे के लिए मशहूर रहा है। यहां नाश्ते और स्नैक्स के लिए हजारों लोग रोजाना पहुंचते हैं। इस घटना के बाद न केवल स्थानीय लोग नाराज हैं, बल्कि प्रतिष्ठान की साख को भी गहरा झटका लगा है।

Location : 

Published :