मुरादाबाद में सड़क हादसा: रोडवेज बस की टक्कर से पांच की मौत, छह घायल

मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में एक भयानक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जब रोडवेज बस ने सवारियों से भरे एक टेंपो को टक्कर मार दी। हादसे में छह अन्य लोग घायल हो गए हैं। मृतक रिश्तेदारी में शादी में शामिल होने आए थे।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 30 November 2025, 5:01 PM IST
google-preferred

Moradabad: मुरादाबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की जान चली गई, जब रोडवेज बस ने सवारियों से भरे एक टेंपो को टक्कर मार दी। हादसा मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर हुआ। मृतकों में संजू, सीमा, आरती, अभय और सुमन शामिल हैं। हादसे में छह अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

हादसे का विवरण

मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जब एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सवारियों से भरे एक टेंपो को टक्कर मार दी। टेंपो में सवार लोग कटघर क्षेत्र के रफातपुर गांव में एक रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने आए थे। हादसा इतना भयंकर था कि टेंपो सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

साहब मुझे बचाओ! मुरादाबाद में पत्नी से पति को खतरा, एसएसपी को दी शिकायत

मृतकों और घायलों की पहचान

मृतकों की पहचान अब्दुलाहपुर निवासी संजू, सीमा, आरती, अभय और सुमन के रूप में हुई है। हादसे के बाद छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है, और उन्हें इलाज के लिए विशेष निगरानी में रखा गया है।

हादसा कैसे हुआ?

जानकारी के अनुसार, यह हादसा नेशनल हाईवे पर हुआ, जहां रोडवेज बस और टेंपो के बीच सीधी टक्कर हो गई। टेंपो में सवार लोग शादी में शामिल होने के लिए रफातपुर गांव से कटघर जा रहे थे। रोडवेज बस की तेज रफ्तार के कारण टेंपो को टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसमें बैठे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पांच लोग तो तत्काल ही मौत के शिकार हो गए, जबकि छह अन्य को गंभीर चोटें आईं।

साहब मुझे बचाओ! मुरादाबाद में पत्नी से पति को खतरा, एसएसपी को दी शिकायत

प्रशासन की ओर से की जा रही कार्रवाई

हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का इलाज जारी है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Location : 
  • Moradabad

Published : 
  • 30 November 2025, 5:01 PM IST