Maharajganj News: दिनदहाड़े स्कूली बच्चों के अपहरण की कोशिश, भीड़ ने बदमाशों को सिखाया सबक, जानें पूरा मामला

महराजगंज के सिसवा नगर में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब दो स्कूली बच्चों को अगवा करने की कोशिश की गई। हरियाणा नंबर की कार से आए युवकों ने बच्चों को जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया।

Maharajganj: महराजगंज जिले के सिसवा नगर के गांधीनगर वार्ड में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई। जहां पंडितपुर टोला निवासी अनिल के दो बेटे, आकाश (10) और रितेश (7) स्कूल जा रहे थे। तभी हरियाणा नंबर की कार में सवार तीन युवकों ने दोनों बच्चों को जबरन कार में बैठाने का प्रयास किया। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, बचने के लिए आरोपी कार लेकर भागने लगे, लेकिन स्थानीय लोगों का साहस देख अपराधियों की योजना धरी की धरी रह गई। लोगों ने पीछा करते हुए अस्पताल रोड पर कार को घेर लिया और तीनों युवकों को दबोच लिया। गुस्साई भीड़ ने आरोपियों की पिटाई भी की और तुरंत कोठीभार पुलिस को सूचना दी।

चित्रकूट में पुलिस मुठभेड़: गैंगस्टर अपराधी गिरफ्तार, लूट के मामले का हुआ खुलासा

सूचना पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही कोठीभार थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को संभालते हुए आरोपियों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और तुरंत हिरासत में ले लिया। संदिग्ध कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए तीनों युवक अलग-अलग जिलों से हैं, एक आरोपी बलरामपुर का, जबकि दो सिद्धार्थनगर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। फिलहाल तीनों से थाने में गहन पूछताछ की जा रही है।

वृक्षारोपण से शुरू हुआ विवाद बना जातीय हमला: विधायक के लगाए गए पौधे को तोड़ने पर मारपीट, FIR दर्ज

पुलिस तीनों से कर रही पूछताछ

थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल तीनों से गहन पूछताछ की जा रही है। बच्चों के परिजनों की तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं स्थानीय लोग पुलिस से बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।

इस घटना के बाद पूरे गांधीनगर वार्ड और सिसवा क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा अब सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है। परिजन और मोहल्ले के लोगों ने पुलिस से नियमित गश्त, सीसीटीवी कैमरों की स्थापना और स्कूल टाइम में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 13 September 2025, 1:51 PM IST