“आपकी पूंजी, आपका अधिकार” अभियान: रायबरेली में बैंक पहुंचे घर-घर, शारीरिक रूप से असमर्थ लाभार्थियों को मिली राशि

रायबरेली में “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह की उपस्थिति में अनक्लेम्ड एसेट्स की जानकारी, दावा प्रक्रिया और नागरिकों को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से समझाया गया।

Raebareli: वित्तीय क्षेत्र में वर्षों से लंबित पड़ी अदावा परिसंपत्तियों (Unclaimed Assets) के निपटान को गति देने तथा आम नागरिकों को उनके दावे की प्रक्रिया समझाने के उद्देश्य से “आपकी पूँजी, आपका अधिकार” राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह रहे। जनपद के सभी बैंक जिला समन्वयक, विभिन्न वित्तीय संस्थानों के अधिकारी, जिला उद्योग केंद्र के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक इस अवसर पर मौजूद रहे।

क्या है मामला?

कार्यक्रम में बैंकों में लंबे समय से लंबित अदावा जमाओं से जुड़े तथ्य, दावा प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों तथा खाताधारकों (वारिसों) द्वारा अपनाई जाने वाली औपचारिकताओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। अग्रणी जिला प्रबंधक रूपेश दूबे ने बताया कि रायबरेली में कुल 3.74 लाख खातों से संबंधित 131.90 करोड़ रुपये अदावा राशि के रूप में स्थानांतरित हो गए थे। इन राशि को सही खाताधारकों या उनके वारिसों को वापस दिलाने के लिए लगातार सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं।

गोरखपुर में नीलगायों का आतंक: अब तक 50 बीघा फसल बर्बाद, किसानों की शिकायतों पर वन विभाग चुप

डीएम ने क्या कहा?

मुख्य अतिथि जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि अदावा राशि का समयबद्ध निपटान अत्यंत आवश्यक है, जिससे नागरिकों को उनकी वैध धनराशि जल्द प्राप्त हो सके। उन्होंने सभी बैंकों और संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि अदावा खातों की पहचान तेजी से की जाए और दावा निस्तारण प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और जनहितैषी बनाया जाए। उन्होंने बताया कि शासन का उद्देश्य नागरिकों को उनका आर्थिक अधिकार दिलाना है, और इस दिशा में यह अभियान बेहद प्रभावी सिद्ध हो रहा है।

कार्यक्रम के दौरान उनके प्रतिनिधि को प्रमाणपत्र भी दिया

कार्यक्रम के दौरान बैंक अधिकारियों ने बताया कि अभियान के अंतर्गत उन पात्र लाभार्थियों को भी सहायता दी जा रही है जो शारीरिक रूप से बैंक तक आने में असमर्थ हैं। ऐसे नागरिकों के घर जाकर बैंक अधिकारी दावा प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। इसी क्रम में शिखा श्रीवास्तव को उनकी अदावा राशि घर-घर सेवा के माध्यम से वापस दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान उनके प्रतिनिधि को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया।

Raebareli: पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में भव्य पूर्व छात्र सम्मेलन, विद्यालय की यादों ने किया भावुक

कार्यक्रम में जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड रवि शंकर, उप क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक हरी प्रसाद, डीजीएम जिला कोऑपरेटिव बैंक दीना नाथ राम, निदेशक आरसेटी नरेश मीना, जेड.आर. मीना और जिला अग्रणी कार्यालय से आरती निगम सहित कई अधिकारी सक्रिय रूप से मौजूद रहे। सभी ने इस अभियान की सफलता पर बल देते हुए इसे जनहित में अत्यंत उपयोगी बताया।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 7 December 2025, 1:46 AM IST