हिंदी
जिले के भूमाफियाओं ने गरीब दयाराम पासी की जमीन पर कब्जे की कोशिश की। दयाराम ने कोखराज थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई। घटना ने प्रशासन की कार्यशैली और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
दयाराम की जमीन पर अवैध कब्जा
Kaushambi: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले के चायल तहसील के मोहम्मदपुर असवा गांव में भूमाफियाओं की दबंगई एक बार फिर सामने आई है। गांव के गरीब दलित किसान दयाराम पासी की जमीन पर कुछ दबंग लोगों ने जबरन कब्जा करने की कोशिश की। जब उन्होंने अपनी जमीन पर निर्माण कार्य शुरू किया, तो भूमाफियाओं ने पहुंचकर न केवल काम रुकवाया बल्कि जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़ित दयाराम पासी के मुताबिक, वे अपनी गाटा संख्या 883 की जमीन पर एक छोटा सा घर बना रहे थे। इसी दौरान गांव के कपिल केसरवानी, लालचंद, सनी और सुरेश समेत कुछ अन्य लोग मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य रुकवाने लगे। उन्होंने धमकाते हुए कहा कि यह जमीन उनकी है और अगर दयाराम ने निर्माण जारी रखा तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
कौशाम्बी में लाठी-डंडों से युवक पर जानलेवा हमला, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
दयाराम ने बताया कि वह वर्षों से इसी जमीन पर खेती करता आ रहा है। यह जमीन उनके पूर्वजों के नाम से दर्ज है, लेकिन अब भूमाफिया अपनी ताकत के बल पर उसे हड़पना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं एक गरीब आदमी हूं। मेरे पास बस यही जमीन है जिससे परिवार चलता है। ये दबंग लोग मुझे डरा-धमकाकर मेरी जमीन छीनना चाहते हैं। अगर न्याय नहीं मिला तो परिवार को भूखा मरना पड़ेगा।
गांव के कई लोगों का कहना है कि हाल के महीनों में भूमाफियाओं की सक्रियता बढ़ गई है। वे गरीबों की जमीनों को कम दामों में खरीदते हैं और फिर आस-पास की जमीनों पर भी कब्जा करने की कोशिश करते हैं। स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता के कारण इनकी हिम्मत और बढ़ती जा रही है। गांव के एक बुजुर्ग निवासी ने बताया कि दयाराम अकेले नहीं हैं। यहां कई परिवार ऐसे हैं जिनकी जमीनों पर दबंग नजर गड़ाए बैठे हैं। प्रशासन को सख्त कदम उठाना चाहिए।
कौशाम्बी में उमरा नहर के पास छह छात्रों पर लाठी-डंडे, रॉड और हथौड़ी से हमला, दो की हालत गंभीर
घटना के बाद कोखराज थाने की पुलिस ने दयाराम की तहरीर पर जांच शुरू करने का आश्वासन दिया है, लेकिन ग्रामीणों को शक है कि कहीं मामला दबा न दिया जाए। लोगों का कहना है कि जब तक सख्त कार्रवाई नहीं होगी, भूमाफिया इस तरह गरीबों को परेशान करते रहेंगे।