कौशाम्बी में उमरा नहर के पास छह छात्रों पर लाठी-डंडे, रॉड और हथौड़ी से हमला, दो की हालत गंभीर

कौशाम्बी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम कोचिंग से लौट रहे छह छात्रों पर 20-25 हमलावरों ने लोहे की रॉड, लाठी-डंडे और हथौड़ी से हमला कर दिया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पढ़ें पूरी खबर

Updated : 27 September 2025, 5:45 PM IST
google-preferred

कौशाम्बी:  उत्तर प्रदेश के  कौशाम्बी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम कोचिंग से लौट रहे छह छात्रों पर 20-25 हमलावरों ने लोहे की रॉड, लाठी-डंडे और हथौड़ी से हमला कर दिया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, घटना उमरा नहर के पास हुई, जहां पहले एक छात्र शुभम को बाइक से टक्कर मारी गई। विरोध करने पर बाइक सवार ने जातिसूचक गालियां देते हुए अपने साथियों को बुलाया। कुछ ही देर में चार बाइक और एक बोलेरो से लगभग 18-20 युवक आगमित हुए और नाम पूछकर छात्रों की बेरहमी से पीटा। हमलावरों ने दो छात्रों को नहर में धकेल दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सियासी रणधूम, जाति-जनधन और विकास पर होगी जोरदार टक्कर

लोहे की रॉड व हथौड़ी से हमला..

भरसवां गांव निवासी अभिषेक पासी ने बताया कि उनके 14 वर्षीय बेटे शुभम के साथ शिवम, अमित, अनुज, सतेंद्र और हर्ष त्रिपाठी समेत छह छात्र शाम करीब 6:30 बजे नवोदय विद्यालय के पास से कोचिंग खत्म कर घर लौट रहे थे। शिवम ने बताया, "हम लोग कोचिंग से लौट रहे थे तभी एक चारपहिया वाहन ने टक्कर मारी। विरोध करने पर गाली-गलौज की गई और 20-25 युवक लोहे की रॉड व हथौड़ी से हमला करने लगे। हम किसी तरह जान बचाकर भागे।"

गोराखपुर: प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ, चिल्लूपार की जनता को मिली बड़ी सौगात

आरोपियों के खिलाफ जांच

मिली जानकारी के मुताबिक, घायलों को 108 एम्बुलेंस के जरिए मंझनपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मामले में मंझनपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि प्राप्त तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है।

मैनपुरी में जयवीर सिंह का बड़ा बयान: बरेली हिंसा के पीछे साजिश, कानून-व्यवस्था को बर्दाश्त न किया जाएगा

 

Location : 
  • Kaushambi

Published : 
  • 27 September 2025, 5:45 PM IST