

एक कलयुगी बेटा अपनी ही वृद्धा मां के साथ लगातार मारपीट कर रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कलयुगी बेटा बना अत्याचारी
फर्रुखाबाद: जनपद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अताईपुर गांव से एक शर्मनाक और इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कलयुगी बेटा अपनी ही वृद्धा मां के साथ लगातार मारपीट कर रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार, मकान हड़पने की नीयत से वह न सिर्फ मां को प्रताड़ित करता है, बल्कि आए दिन उससे दुर्व्यवहार करता है। यह मामला कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के अताईपुर गांव का है। वृद्धा ने प्रशासन से मांग की है कि उसकी शिकायत पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए और उसे उसके ही घर में सुरक्षित रहने का अधिकार मिले।
मां के साथ करता है मारपीट
पीड़िता का आरोप है कि उसका बेटा उस पर दबाव बना रहा है कि वह मकान उसके नाम कर दे। जब वृद्धा इसका विरोध करती है तो बेटा उससे मारपीट करने लगता है। वृद्धा के शरीर पर चोट के कई निशान हैं, जो उसकी पीड़ा की गवाही दे रहे हैं। इस अमानवीय व्यवहार ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर कब तक माता-पिता अपने ही बच्चों के हाथों अपमानित और प्रताड़ित होते रहेंगे?
15 दिनों से लगा रही न्याय की गुहार
मकान हड़पने की नीयत से वह न सिर्फ मां को प्रताड़ित करता है, बल्कि आए दिन उससे दुर्व्यवहार करता है। वृद्धा के शरीर पर चोट के कई निशान हैं। वृद्धा पिछले 15 दिनों से अपने बेटे की करतूतों के खिलाफ न्याय की गुहार लगा रही है। वह लगातार अधिकारियों और पुलिस थाना चक्कर लगा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़िता का कहना है कि वह बार-बार प्रार्थना पत्र लेकर गई, लेकिन हर जगह से सिर्फ आश्वासन ही मिला।
पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार
आपको बता दें कि थक-हारकर वृद्धा आखिरकार फर्रुखाबाद के पुलिस अधीक्षक से मिली और न्याय की गुहार लगाई। उसने बताया कि उसका बेटा आए दिन उसे गाली-गलौज करता है, मारता है और घर से बाहर निकालने की धमकी भी देता है। वृद्धा का कहना है कि वह इस उम्र में कहां जाए, जब उसका अपना बेटा ही उसके लिए मुसीबत बन गया है। बेटे से परेशान होकर मां न्याय की गुहार लगा रही है।