गोरखपुर: खजनी के संग्रामपुर में शादी समारोह में हिंसक हमला, कन्या पक्ष के परिवार पर दबंगों की बर्बरता

गोरखपुर में खजनी के संग्रामपुर में शादी समारोह में हिंसक हमला झड़प का मामला सामने आया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 5 June 2025, 4:39 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: जनपद के खजनी क्षेत्र के कस्बा संग्रामपुर में एक शादी समारोह के दौरान दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के कुछ दबंगों ने कन्या पक्ष के परिवार पर बर्बर हमला कर दिया, जिसमें दो पुरुष और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। इस घटना ने क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया है, और पीड़ित परिवार ने खजनी थाने में तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

डाइनामाइट संवाददाता के जानकारी अनुसार, नगर पंचायत उनवल के कस्बा संग्रामपुर, वार्ड नंबर 13 निवासी दिनेश कुमार मौर्य पुत्र राजकिशोर मौर्य के घर 3 जून 2025 को उनकी बेटी की शादी का समारोह चल रहा था। रात में बारात के दौरान कन्या पक्ष के कुछ रिश्तेदारों और गांव के दबंगों के बीच मामूली विवाद हो गया, जिसे बुजुर्गों ने किसी तरह शांत करा दिया। लेकिन दबंगों का गुस्सा यहीं ठंडा नहीं हुआ। अगले दिन अर्थात गुरुवार को जब दिनेश कुमार और अपने रिश्तेदार मेहमानों को भोजन करा रहे थे, तभी गांव के राजकुमार मौर्य (पुत्र गनेश), परशुराम, और बीरू (पुत्रगण राजकुमार) अपने साथियों के साथ लाठी-डंडों और रॉड से लैस होकर अचानक हमला बोल दिया।

इस हमले में दिनेश के भाई धीरज, उनकी पत्नी मंजली, और बहन राधिका बुरी तरह घायल हो गए। हमलावरों की बर्बरता का आलम यह था कि घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाना पड़ा, जहां धीरज की हालत चिंताजनक बनी हुई है। और मंजली के हाथ मे गम्भीर चोट व फैक्चर होना बताया जा रहा है ,पीड़ित परिवार घटना के बाद प्राथमिक इलाज से लौटने के बाद गुरुवार, 5 जून 2025 को घायल हाल में खजनी थाने में पहुंचकर हमलावरों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की। परिवार ने पुलिस से दोषी राजकुमार मौर्य, परशुराम, और बीरू के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ितों का कहना है कि हमलावरों की दबंगई के कारण पूरे परिवार में दहशत का माहौल है। उन्होंने पुलिस से त्वरित कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

पुलिस की कार्रवाई

खजनी थाना प्रभारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में हमलावरों के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। पुलिस ने घायलों के मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है,।

सामाजिक चिंता

यह घटना न केवल एक परिवार के लिए दुखदायी है, बल्कि समाज में बढ़ती दबंगई और हिंसा की प्रवृत्ति को भी उजागर करती है। शादी जैसे पवित्र और खुशी के अवसर पर इस तरह की हिंसक घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि दबंगों की मनमानी लंबे समय से चल रही है, और पुलिस को ऐसी घटनाओं पर कड़ा रुख अपनाने की जरूरत है।पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों की नजरें अब पुलिस प्रशासन पर टिकी हैं। सभी की अपेक्षा है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर सजा दी जाए, ताकि पीड़ितों को न्याय मिले और क्षेत्र में शांति बनी रहे। इस घटना ने एक बार फिर प्रशासन और समाज के सामने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर कब तक निर्दोष लोग दबंगों की गुंडागर्दी का शिकार बनते रहेंगे

Location : 

Published :