

निचलौल नगर में मंगलवार शाम गैस सिलेंडर से रिसाव के चलते आगजनी की खबर है। इस आग हादसे में दो मासूम भाई-बहन बुरी तरह झुलस गए जिससे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
सीएचसी में इलाज कराते आग हादसे की चपेट में आए मासूम
महराजगंज: जिले के निचलौल नगर में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक हादसा उस वक्त हो गया जब एक घर में गैस सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण अचानक आग भड़क उठी। परिजन आनन फानन में इलाज के लिए दोनों को निचलौल सीएचसी पहुंचाए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन निजी साधन से दोनों को जिला अस्पताल लेकर चले गए।
यह हादसा नगर के महाशय मोहल्ले में पवन अग्रवाल के घर में हुआ। आग लगने से पवन अग्रवाल का 10 वर्षीय पुत्र कृष्णा और 8 वर्षीय पुत्री आराध्य बुरी तरह झुलस गए।
महराजगंज में जमीन के लिए इंसानियत हुई शर्मसार; पड़ोसियों ने ली बुजुर्ग की जान, गांव में दहशत
जानकारी के अनुसार, घर की रसोई में रखे गैस सिलेंडर से कुछ समय से गैस रिसाव हो रहा था। उसी दौरान दोनों बच्चे खेलते हुए रसोई में पहुंच गए। जैसे ही पास में किसी चिंगारी ने गैस को पकड़ लिया, अचानक धमाका हुआ और आग की लपटें तेजी से फैल गईं। देखते ही देखते पूरी रसोई आग की चपेट में आ गई और दोनों मासूम झुलस गए।
परिवार वालों ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत आग पर काबू पाने का प्रयास किया और झुलसे हुए बच्चों को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) निचलौल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर बताई और दोनों को जिला अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया।
दिवाली की रात महराजगंज में दर्दनाक हादसा: गरीब परिवार का घर जलकर राख, जानें कैसे लगी आग
हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और पीड़ित परिवार की मदद में जुट गए। वहीं, सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।