गोरखपुर: अवैध अस्पताल का काला सच उजागर: गर्भवती महिला की मौत, डॉक्टर गिरफ्तार

गोरखपुर में अवैध अस्पताल का काला सच उजागर हो गया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: जिले के गगहा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अवैध रूप से संचालित वैभव नर्सिंग होम में एक गर्भवती महिला की लापरवाहीपूर्ण ऑपरेशन के चलते दर्दनाक मौत हो गई। इस गंभीर मामले में पुलिस ने डॉ. विक्रम मद्धेशिया को गिरफ्तार कर लिया है, जो एमबीबीएस नहीं है फिर भी सर्जरी जैसे जटिल कार्य कर रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नैय्यर के निर्देश पर चलाए जा रहे महिला अपराधों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी बांसगांव के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष गगहा श्री सुशील कुमार की अगुवाई में गठित टीम ने अभियुक्त को धर दबोचा।

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट अनुसार घटना का विवरण: दिनांक 24 मई 2025 को पीड़िता को प्रसव पीड़ा होने पर उसके परिजनों ने हाटा बाजार स्थित वैभव नर्सिंग होम में भर्ती कराया। वहां डॉ. विक्रम मद्धेशिया और उनके सहयोगियों ने बिना सर्जिकल योग्यता के महिला का ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ती चली गई और कुछ ही घंटों में उसकी मौत हो गई।

जब परिजनों ने मामले की शिकायत की तो जांच में सामने आया कि यह नर्सिंग होम बिना वैध लाइसेंस के संचालित हो रहा था और संचालक के पास जरूरी मेडिकल डिग्री भी नहीं थी। तत्काल सीएचसी अधीक्षक गगहा और नायब तहसीलदार बांसगांव की मौजूदगी में अस्पताल की जांच की गई और अवैध पाए जाने पर उसे सील कर दिया गया।

अभियुक्त डॉ. विक्रम मद्धेशिया पिता का नाम: निगम मद्धेशिया स्थायी पता: गरुड़पार, विजय टॉकीज के पास, थाना कोतवाली, देवरिया है।

वर्तमान पता: वैभव नर्सिंग होम, शिवपुर, हाटा बाजार, थाना गगहा, जनपद गोरखपुर जिनका आपराधिक इतिहास:

मु.अ.सं. 321/2025 – धारा 105/318(4)/3(5) BNS व 15(2)बी भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 2019
मु.अ.सं. 291/2015 – धारा 406/420/504/506 IPC
मु.अ.सं. 497/2023 धार323/406/419/420/467/471/504/506 IPC दर्ज है।

यह कार्रवाई जनपद प्रशासन के लिए एक सख्त संदेश है कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही और अवैध अस्पतालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 25 May 2025, 8:46 PM IST

Advertisement
Advertisement