Gorakhpur Pump Theft: छह लाख की पेट्रोल-डीजल चोरी का खुलासा, तीन पर मुकदमा

गोरखपुर में छह लाख की पेट्रोल-डीजल चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 26 June 2025, 8:58 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: जिले के गोला थाना क्षेत्र के पटौंहा स्थित 'हमारा पंप' पेट्रोल पंप से करीब 6 लाख रुपये मूल्य के पेट्रोल और डीजल की चोरी का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने पंप मैनेजर, टैंकर चालक और टैंकर मालिक के खिलाफ बीएनएस की धारा 316(2), 303(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट के मुताबित पेट्रोल पंप के मालिक कुंवर फतेह बहादुर सिंह निवासी रामजानकी नगर, बसारतपुर ने बताया कि 9 अप्रैल 2025 की रात 11:30 बजे टैंकर नंबर GJ26T5391 से 1000-1000 लीटर पेट्रोल और डीजल पंप पर पहुंचा। पंप मैनेजर सुरेंद्र पासवान ने टैंकर को खाली कराकर ऑटोमेशन कंप्यूटर में एंट्री की। अगले दिन 10 अप्रैल को शाम 8 बजे जांच करने पर पता चला कि चालक विशाल ने 5,000 लीटर पेट्रोल का एक कंपार्टमेंट खाली ही नहीं किया था। साथ ही 1,198 लीटर डीजल की भी कमी पाई गई।

जब मालिक ने चालक से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसने मोबाइल और टैंकर में लगे कंपनी के VTS सिस्टम को बंद कर दिया। टैंकर मालिक दीपू ट्रांसपोर्ट से बात करने पर भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। मालिक का आरोप है कि इन तीनों की मिलीभगत से लगभग 5,61,000 रुपये का ईंधन चोरी किया गया।

पीड़ित ने इस संबंध में 12 अप्रैल को गोला थाने और 25 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक गोरखपुर को प्रार्थनापत्र दिया था, लेकिन मुकदमा दो महीने बाद दर्ज हुआ। पेट्रोल पंप मालिक ने मुकदमा दर्ज करने में हुई देरी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इससे उनकी मानसिक स्थिति प्रभावित हुई है।

थाना प्रभारी ने पुष्टि की है कि चालक विशाल, मैनेजर सुरेंद्र पासवान और टैंकर मालिक दीपू ट्रांसपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Location : 

Published :