गोरखपुर: करंट लगने से वृद्ध की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

गोरखपुर में करंट लगने से वृद्ध की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: जनपद के गोला थाना क्षेत्र के सरम गांव में बुधवार की तीसरे पहर 4 बजे के लगभग एक दर्दनाक हादसे में 60 वर्षीय वृद्ध की विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गई। मृतक की पहचान शंकर यादव पुत्र अक्षैवर यादव के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के जानकारी मुताबिक शंकर यादव तीन बजे अपने घर के दरवाजे पर स्थित कटरेन (छप्पर) में किसी कार्यवश गए थे। लौटते समय उन्होंने कटरेन को सहारा देने वाले लोहे के खंभे को पकड़ लिया। दुर्भाग्यवश खंभे में करंट उतर रहा था, जिससे वे बिजली की चपेट में आ गए। जोरदार झटका लगते ही वे अचेत होकर गिर पड़े। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि कोई कुछ समझ ही नहीं पाया।

परिजनों ने तत्काल उन्हें पास के निजी चिकित्सक के पास पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।

बताया जा रहा है कि गांव की विद्युत आपूर्ति पास के चीनी मिल विद्युत उपकेंद्र से होती है। स्थानीय लोगों ने अंदेशा जताया है कि लोहे के खंभे में बिजली उतरने की वजह खराब वायरिंग या कटरेन के पास से गुजरते जर्जर विद्युत तार हो सकते हैं। ग्रामीणों ने विभागीय लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

इस दर्दनाक हादसे ने न सिर्फ शंकर यादव के परिवार को गहरा आघात पहुंचाया, बल्कि पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 18 June 2025, 8:46 PM IST