गोरखपुर: चोरी की दो बाइक समेत हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, 21 मुकदमों में वांछित था बलिराम उर्फ डॉक्टर

चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में गुलरिहा पुलिस ने रविवार को बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने 21 मुकदमों में वांछित शातिर चोर बलिराम उर्फ डॉक्टर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल और दो डुप्लीकेट चाभियां बरामद की हैं।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 20 July 2025, 8:20 PM IST
google-preferred

Gorakhpur: चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में गुलरिहा पुलिस ने रविवार को बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने 21 मुकदमों में वांछित शातिर चोर बलिराम उर्फ डॉक्टर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल और दो डुप्लीकेट चाभियां बरामद की हैं। गिरफ्तार अभियुक्त पर महराजगंज और गोरखपुर में वाहन चोरी, एनडीपीएस, गैंगस्टर और धोखाधड़ी जैसे 21 मुकदमे दर्ज हैं।

क्या है पूरा मामाल? 

डाइनामाइट न्यूज़ रिपोर्ट अनुसार थाना गुलरिहा पुलिस ने बताया कि बलिराम उर्फ डॉक्टर पुत्र गोविंद गुप्ता निवासी ग्राम सोनरा, थाना कोतवाली, महराजगंज को क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं के संबंध में पकड़ा गया। उसके कब्जे से दो चोरी की बाइक और डुप्लीकेट चाभियां मिलीं।

पूछताछ में उसने गुलरिहा क्षेत्र से बाइक चोरी की घटना स्वीकार की, जिसके आधार पर दर्ज मुकदमे में धारा बढ़ाते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। बलिराम पर पूर्व में भी कई जिलों में वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं। 2016 से लेकर 2018 तक महराजगंज के कोतवाली, ठूठीबारी, निचलौल और नौतनवा थाना क्षेत्रों में इसके खिलाफ लगातार वाहन चोरी, एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हुए हैं। गोरखपुर में भी इसके खिलाफ गुलरिहा थाना में वाहन चोरी के मामले पहले से लंबित हैं।

बलिराम चोरी की गई बाइकों की नंबर प्लेट बदलकर बेचता था और पकड़े जाने से बचने के लिए डुप्लीकेट चाभियों का इस्तेमाल करता था। गुलरिहा पुलिस की गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, चौकी प्रभारी अनूप कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक राहुल कुमार, हेड कांस्टेबल पत्तू गौतम, संदीप वर्मा, सदानंद यादव और कांस्टेबल राम प्रसाद पूरी, अवनीश यादव शामिल रहे। टीम की तत्परता से गुलरिहा क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर  राज करन नय्यर ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि वाहन चोरी की घटनाओं में संलिप्त शातिर चोरों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। क्षेत्र में आमजन की सुरक्षा और चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश के लिए पुलिस की सक्रियता बनी रहेगी।

Location : 

Published :