

गोरखपुर में शादी का झांसा देकर युवती से चार साल तक दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसे सुन आप भी दंग रह जाएंगे
प्रतीकात्मक छवि
Gorakhpur: जनपद के गोला थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने आजमगढ़ के एक युवक और उसके साथियों पर शादी का झांसा देकर चार साल तक दुष्कर्म, गर्भपात करवाने और जानमाल की धमकी देने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी सचिन कुमार सहित पांच लोगों के खिलाफ धारा 69, 89, 85 और 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार युवती ने बताया कि 2022 में इंटर की पढ़ाई के दौरान स्वयं सहायता समूह में काम करने वाले आजमगढ़ के सचिन कुमार से उसकी मुलाकात हुई। सचिन ने जल्द ही युवती और उसके परिवार का विश्वास जीत लिया। उसने शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन माता-पिता से चर्चा करने को कहा गया। इसके बाद सचिन रोजगार के लिए मुंबई चला गया। कुछ समय बाद उसके माता-पिता ने युवती को फोन कर बताया कि सचिन की तबीयत खराब है और उसे मुंबई जाकर देखभाल करनी होगी।
युवती अपने भतीजे के साथ मुंबई गई, जहां सचिन ने उससे 20 हजार रुपये की मांग की, जो उसने अपने पिता से मंगवाकर दिए। इस दौरान सचिन ने डरा-धमकाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और कहा, "शादी तो हमें करनी ही है, हम पति-पत्नी जैसे हैं।" इस बीच युवती गर्भवती हो गई, लेकिन सचिन के दोस्त ने एक डॉक्टर के जरिए गर्भपात करवा दिया।वापस गोरखपुर लौटने के बाद सचिन के माता-पिता ने शादी की बात की, लेकिन 9 फरवरी को सचिन ने मार्केटिंग के बहाने युवती को गोरखपुर के एक होटल में ले जाकर फिर दुष्कर्म किया।
इसके बाद उसने युवती से कुल 1.30 लाख रुपये ठग लिए। अब सचिन शादी से मुकर रहा है और अपने दोस्तों के जरिए युवती को धमकियां दिलवा रहा है। एक दोस्त मनीष मौर्या ने फोन पर कहा, "शादी का लालच छोड़ दो, वरना हत्या कर दी जाएगी।"युवती ने बताया कि सचिन ने कई अन्य लड़कियों को भी अपने प्रेमजाल में फंसाकर छला है। पुलिस ने सचिन कुमार, उसके भाइयों बृजेश और जिगर, अजय कुमार और मनीष मौर्या के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई होगी।यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, लोग इस तरह के अपराधों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।