हिंदी
गोरखपुर में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से अवैध पिस्टल और बाइक बरामद किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर में गैंगस्टर स्टाइल हमला नाकाम
गोरखपुर: अपराधियों की बदमाशी एक बार फिर भारी पड़ गई! खजनी थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी और मारपीट की सनसनीखेज वारदात में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को धर दबोचा है। गिरफ्तार हुए आरोपी राजेश शर्मा, शिवम शर्मा और मुकुंद उर्फ आदित्य यादव अब सलाखों के पीछे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक, इस हाई-एक्शन ऑपरेशन में पुलिस ने राजेश शर्मा के कब्जे से एक अवैध पिस्टल, एक मोटरसाइकिल और एक हेलमेट बरामद किया है, यानी "क्राइम किट" पूरी! यह पूरी कार्रवाई एसएसपी गोरखपुर के निर्देश और प्रभारी निरीक्षक अर्चना सिंह की अगुवाई में की गई।
दरअसल, 10 मई 2025 को भरोहिया गांव में मकान और जमीन के विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। आरोपी हथियारों और लाठियों से लैस होकर पीड़ित महिला के घर पर हमला कर बैठे। मकान पर कब्जा करने की नीयत से की गई फायरिंग में एक मासूम लड़की काजल गुप्ता और शलोनी घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, ख़जनी पुलिस धारा 191(2), 191(3), 190, 109, 74, 352, 351(3) और साथ में 3/25 आर्म्स एक्ट—यानी कानूनी शिकंजा पूरी तरह कस गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस पूरी कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि गोरखपुर पुलिस अपराधियों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। जिस तरह से उन्होंने इस मामले में तेजी और सख्ती से काम किया है, उससे साफ है कि पुलिस कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से सजग और सतर्क है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाकर पुलिस ने न सिर्फ इलाके में सुरक्षा का भरोसा बहाल किया है, बल्कि यह भी दिखा दिया है कि कोई भी अपराधी कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और उम्मीद है कि इस मामले में और भी बड़े खुलासे होंगे, जिससे इससे जुड़े दूसरे अपराधों की परतें भी खुल सकती हैं। साथ ही अपने जिले की हर छोटी बड़ी खबरों से जुड़े रहने के लिए डाइनामाइट न्यूज़ चैनल को जरूर फॉलो करे।