

जिले में पिछले कुछ दिनों में तीसरी बार आग की घटना सामने आई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
फिर धधक उठा कानपुर
कानपुर: जिले के यतीमखाना साइकिल मार्केट में रविवार आग लग गई। जिसने वहां के दुकानदारों और व्यापारियों में हड़कंप मचा दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास में जुट गईं। आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं और कई दुकानों के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया।
लाखों के नुकसान की आशंका
बताया जा रहा है कि आग में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। साइकिल मार्केट में कई दुकानें जलकर खाक हो गईं और बर्बाद हो गया सामान व्यवसायियों के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन यह माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि बाजार में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन इस बार नुकसान काफी ज्यादा हुआ है।
सुरक्षित दुकानों से लोग सामान निकालने में लगे
जहां एक ओर आग का खतरा बढ़ता जा रहा था वहीं दूसरी ओर कुछ दुकानदार अपने-अपने दुकानों से बचे हुए सामान को बाहर निकालने में लगे हुए थे। वे अपनी दुकान के अंदर घुसकर जलने से पहले जितना भी हो सके, सामान को सुरक्षित स्थान पर ले जाने का प्रयास कर रहे थे। इस बीच, दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहे थे और आसपास के क्षेत्रों में पानी की बौछारें डालने में जुटे थे।
गुरूवार को भी लगी थी आग
जाजमऊ थाना क्षेत्र स्थित वाजिदपुर इलाके में गुरुवार दोपहर परवीन लेदर टेनरी में दोपहर करीब 11 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने की घटना उस समय हुई जब टेनरी के स्प्रे डिपार्टमेंट में लोहे की वेल्डिंग का कार्य किया जा रहा था। वेल्डिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी फैलते ही आग ने विकराल रूप ले लिया। घटना के वक्त टेनरी में लगभग एक दर्जन कर्मचारी काम कर रहे थे। जैसे ही आग लगी, वहां अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारियों ने पहले खुद ही पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि वे सफल नहीं हो सके। सभी कर्मचारी समय रहते बाहर निकल आए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।