

बिजली बिल को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या
कानपुर: जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां महज 2000 रुपये के बिजली बिल को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार, वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना बादशाहीनाका थाना क्षेत्र के हुसैन अफसर तिराहा, गुलियाना मोहल्ले की है।
दो महीने से जमा नहीं हुआ था बिजली बिल
पीड़ित परिवार में पिछले दो महीनों से प्रीपेड बिजली बिल जमा नहीं हुआ था, जिससे बिल में माइनस ₹2000 का बैलेंस हो गया था और चार दिन पहले बिजली कनेक्शन काट दिया गया था। इससे घर के सदस्य बेहद परेशान थे।
बिल को लेकर कहासुनी
शनिवार सुबह करीब 8 बजे बड़ा भाई जितेंद्र घर पहुंचा और छोटे भाई विजेंद्र से बिजली बिल को लेकर सवाल-जवाब करने लगा। विजेंद्र ने जवाब दिया कि मीटर सभी के नाम है, इसलिए सब मिलकर बिल जमा करें। इस पर जितेंद्र ने बिल देने से इनकार कर दिया और बहस बढ़ गई।
सूजे से सीने में घोंपा
गुस्से में आकर जितेंद्र ने पहले विजेंद्र के सिर पर डंडे से लगातार पांच वार किए, जिससे उसका सिर फट गया। शोर सुनकर उनके पिता पवन यादव मौके पर पहुंचे और विजेंद्र को पकड़ लिया। इसी दौरान जितेंद्र घर के अंदर से बर्फ तोड़ने वाला सूजा उठा लाया और सीधे अपने छोटे भाई के सीने में घोंप दिया। विजेंद्र लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़ा।
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
परिजन आनन-फानन में घायल विजेंद्र को उर्सला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फरार पिता-पुत्र गिरफ्तार
घटना के बाद आरोपी जितेंद्र और उसके पिता पवन मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चकेरी के पास से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से खून से सना हुआ सूजा बरामद किया और अन्य साक्ष्य जुटाए।
ADCP ईस्ट अंजलि विश्वकर्मा का बयान
ADCP पूर्वी अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक की मां की तहरीर पर दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।