

जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र में फर्जी दस्तावेजों के सहारे चल रहे एक अवैध अस्पताल और उससे जुड़े गैंग के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अस्पताल की आड़ में गैंगस्टर चला रहे थे अवैध साम्राज्य
गोरखपुर: जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र में फर्जी दस्तावेजों के सहारे चल रहे एक अवैध अस्पताल और उससे जुड़े गैंग के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर के निर्देशन में और जिलाधिकारी के आदेश पर प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपियों की संपत्ति जब्त कर ली है। इस कार्यवाही को प्रशासन और पुलिस की संगठित अपराध के विरुद्ध जारी अभियान में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक, गुलरिहा थाने में दर्ज मुकदमा संख्या 610/2023, जिसमें धारा 2(b)(I)/(XI)/(XXV)/3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट लागू है, से जुड़े दो मुख्य आरोपियों—सुभाष निषाद और रंजीत निषाद—ने मिलकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एक अस्पताल संचालित किया और इसी माध्यम से अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की।
पुलिस जांच में सामने आया कि सुभाष निषाद, पुत्र पराग निषाद, निवासी जंगल जैनुअल आबदीन थाना गुलरिहा, पर पहले से ही तीन गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या के प्रयास (धारा 304), धोखाधड़ी (धारा 420), और कूटरचना (धारा 468) शामिल हैं। वहीं रंजीत निषाद, जो सुभाष का पुत्र है, उस पर भी हत्या, धोखाधड़ी और गैंगस्टर एक्ट समेत कुल तीन गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं।
गुरुवार को प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने तहसीलदार सदर जाकिर हुसैन, थाना शाहपुर के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय, थाना गुलरिहा के प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह तथा राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम की धारा 14(1) के तहत संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की। इसमें अभियुक्तों की दो स्कूटी (अनुमानित मूल्य लगभग 1 लाख रुपये) को जब्त किया गया।
प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई एक सख्त संदेश है कि संगठित अपराध और अवैध रूप से अर्जित संपत्ति किसी भी हाल में बख्शी नहीं जाएगी। गोरखपुर पुलिस का यह ऑपरेशन जिले में अपराधियों के बीच भय का वातावरण बनाने में अहम माना जा रहा है।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि फर्जीवाड़ा और अपराध से कमाई गई एक-एक संपत्ति को चिन्हित कर जब्त किया जाएगा और अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।