Crime in Barabanki: कमरे में बंद था, जब टूटा दरवाज़ा तो दिखी मौत की खौफनाक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में अचानक उस वक्त माहौल खराब हो गया, जब पति पत्नी के रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 17 June 2025, 12:41 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके ही घर के कमरे में पाया गया। यह मामला कोतवाली नगर क्षेत्र के बड़ेल गांव का है, जहां 36 वर्षीय राम प्रकाश की लाश उसके कमरे में औंधे मुंह पड़ी मिली। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी से लंबे समय से विवाद चल रहा था और वह दो महीने से बच्चों को लेकर मायके में रह रही थी।

क्या है पूरा मामला?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने जानकारी दी है कि,  शनिवार को राम प्रकाश घर आया था और उसने अपनी पत्नी से फोन पर बात की, जिसमें दोनों के बीच तीखी कहासुनी हुई। इसके बाद वह शराब के नशे में कमरे में चला गया और अंदर से दरवाज़ा बंद कर लिया। देर रात तक जब कोई हलचल नहीं हुई और कमरे से तेज दुर्गंध आने लगी तो पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका हुई। लोगों ने झांककर देखा तो राम प्रकाश मृत अवस्था में औंधे मुंह लेटा दिखाई दिया।

सूचना पाकर मौके पर पीआरवी की पहुंची टीम

सूचना पाकर मौके पर पीआरवी 112 की टीम पहुंची, जिसने कोतवाली नगर पुलिस को बुलाया। चूंकि कमरा अंदर से बंद था और बाहर से कोई दूसरा रास्ता नहीं था, पुलिस को ग्लेंडर मशीन की सहायता से दरवाज़ा काटना पड़ा। अंदर का दृश्य भयावह था — राम प्रकाश बिस्तर पर मृत पड़ा था और पूरे कमरे में दुर्गंध फैली हुई थी। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिन्होंने मौके से साक्ष्य एकत्र किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

राम प्रकाश शराब का आदी बताया जा रहा है और पारिवारिक कलह के चलते वह अपनी पत्नी व बच्चों से अलग रह रहा था। उसके पिता भी गांव में अलग रहते हैं। प्रारंभिक तौर पर पुलिस इसे नशे की हालत में मौत मान रही है, लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए जांच की जा रही है कि कहीं मामला आत्महत्या या कुछ और तो नहीं।

मामले की गहनता से जांच जारी

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। यह घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई है और लोगों के मन में कई सवाल भी खड़े हो गए हैं।

Location :