

कन्नौज से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां सौरिख क्षेत्र में स्कूली बच्चों से भरी वैन को कंटेनर ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे में वैन चालक समेत 12 से अधिक बच्चे घायल हो गए। वैन एमएसए एजुकेशन सेंटर की थी और बच्चों को स्कूल ले जा रही थी।
स्कूली वैन में कंटेनर ने मारी टक्कर
Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के सौरिख क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें स्कूली बच्चों से भरी वैन को एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में वैन चालक समेत 12 से अधिक बच्चे घायल हो गए। बताया जा रहा है कि वैन सड़क के रॉन्ग साइड में खड़ी थी, जिससे टक्कर सीधी और बेहद भीषण हो गई।
बच्चों को स्कूल ले जा रही थी वैन
एमएसए एजुकेशन सेंटर की यह वैन बच्चों को स्कूल ले जा रही थी। राहत की बात यह रही कि आसपास मौजूद राहगीरों और कांवड़ियों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए घायल बच्चों को वैन से बाहर निकाला और समय पर अस्पताल पहुंचाया। हादसे ने जिले में स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
एम एस ए एजुकेशन सेंटर की थी वैन
सौरिख क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब स्कूली बच्चों को ले जा रही एक वैन को तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि वैन में बैठे अधिकांश बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार यह वैन एम एस ए एजुकेशन सेंटर की थी और सुबह बच्चों को स्कूल ले जा रही थी। स्थानीय लोगों के अनुसार वैन सड़क के किनारे रॉन्ग साइड में खड़ी थी। उसी दौरान अपनी लेन में आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने वैन को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास के लोग, राहगीर और वहां से गुजर रहे कांवड़ यात्री तुरंत मौके पर पहुंचे।
ब्रेकिंग कन्नौज: स्कूली बच्चों से भरी वैन में कंटेनर ट्रक ने मारी टक्कर
➡️भीषण हादसे में चालक सहित 12 से ज्यादा बच्चे घायल,
➡️रॉन्ग साइड खड़ी थी स्कूली वैन
कंटेनर ट्रक ने सीधी मारी स्कूली वैन में टक्कर
➡️एम एस ए एजुकेशन सेंटर की थी वैन
➡️बच्चो को स्कूल ले रही थी वैन
➡️राहगीरों… pic.twitter.com/xGpXFVh1TE— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) July 21, 2025
12 से ज्यादा घायल
घटना में वैन चालक के साथ-साथ करीब 12 स्कूली बच्चे घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों ने बिना समय गंवाए बच्चों को वैन से बाहर निकाला और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया।
पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा
हादसे की सूचना मिलते ही सौरिख पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्यों में जुट गई। ट्रक और वैन को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्राथमिक जांच में वैन की गलत साइड में पार्किंग को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा देखा गया। लोगों ने प्रशासन से सवाल किया कि आखिर स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए कोई मानक क्यों नहीं बनाए जाते? स्कूली वैनों में ओवरलोडिंग, ड्राइवर की लापरवाही और सुरक्षा उपकरणों की अनदेखी आज आम होती जा रही है।