Kannauj Crime: देखते ही देखते लाल हुई सड़क, बस और स्कार्पियो की आमने-सामने टक्कर, पढ़ें पूरी खबर

कन्नौज में जीटी रोड पर देर रात एक भीषण हादसा हुआ। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 May 2025, 12:05 PM IST
google-preferred

कन्नौज : कन्नौज जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र स्थित सरायप्रयाग के पास जीटी रोड पर देर रात एक भीषण हादसा हुआ। जिसमें एक बस और स्कार्पियो की आमने-सामने टक्कर हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस हादसे में स्कार्पियो सवार 7 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।

जानें कैसे हुआ हादसा

गुरसहायगंज के जलालाबाद निवासी पंकज पाठक अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए सरायप्रयाग जा रहे थे। उनकी स्कार्पियो गाड़ी जैसे ही सरायप्रयाग के पास जीटी रोड पर पहुंची, अचानक सामने से आ रही एक बस से उनकी गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कार्पियो के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और गाड़ी में सवार सभी 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस और एम्बुलेंस की त्वरित कार्रवाई

हादसा होते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचित किया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला और उन्हें जल्द से जल्द इलाज के लिए अस्पताल भेजा। सभी घायलों को पहले सौ शय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

घायलों की हालत

घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घायलों में पंकज पाठक और उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं। टक्कर के कारण स्कार्पियो के भीतर सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिनमें से कुछ को सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।

आए दिन हो रहे हादसे

आए दिन इस तरह के हादसे हो रहे हैं। जिसमें कई परिवार अपनो को खो रहें हैं। बता दें कि यह हादसा रैश ड्राइविंग या सड़क पर अचानक से हुई दुर्घटना के कारण हुआ है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Location : 

Published :