नशीली आंखें, गुलाबी गाल और लाल लिपस्टिक…पढ़ें दिल लूटकर दौलत लूटने वाली काजल की कहानी

राजस्थान पुलिस ने शादी के नाम पर ठगी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है, जिसमें मुख्य आरोपी काजल और उसका पूरा परिवार शामिल है। खूबसूरती और चालाकी के दम पर गैंग चार से पांच राज्यों में ठगी कर चुका है। पढे़ं पूरी कहानी

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 17 October 2025, 4:16 PM IST
google-preferred

Rajasthan/Gurugram: राजस्थान पुलिस ने शादी के नाम पर ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसमें एक खूबसूरत युवती काजल और उसका पूरा परिवार शामिल है। पुलिस ने मुख्य आरोपी काजल को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। काजल मथुरा उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और पिछले एक साल से फरार चल रही थी।

कैसे शुरू हुआ खेला?

इस मामले का खुलासा सीकर जिले के दातारामगढ़ थाना प्रभारी जय सिंह बसेरा की टीम ने किया। यह तब सामने आया, जब ताराचंद जाट नामक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में बताया कि ताराचंद की मुलाकात जयपुर में भगत सिंह नाम के व्यक्ति से हुई, जिसने अपनी बेटियों काजल और तमन्ना की शादी की बात रखी। ताराचंद ने अपने दोनों बेटों की शादी के लिए यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया।

भारत का आसमानी योद्धा तैयार, बढ़ी इंडियन एयरफोर्स की ताकत; आसमान में गरजा देश का पहला तेजस Mk1A फाइटर जेट

शादी में 11 लाख रुपये वसूले

शादी से पहले तैयारियों के नाम पर ताराचंद से 11 लाख रुपये वसूले गए। 21 मई 2024 को जयपुर के एक गेस्ट हाउस में धूमधाम से शादी हुई। जिसमें काजल और उसकी बहन तमन्ना ने दुल्हन बनकर सभी रस्में निभाई। काजल के साथ उसका पिता भगत सिंह, मां सरोज और भाई सूरज भी मौजूद थे।

चौथे दिन दुल्हन और उसका परिवार फरार

शादी के बाद तीन दिन तक यह पूरा परिवार वहीं रुका रहा, लेकिन चौथे दिन सभी अचानक गहने, नकदी और कपड़े समेटकर फरार हो गए। जब पीड़ित परिवार ने संपर्क करने की कोशिश की तो सभी नंबर बंद मिले।

कैसे बनाते थे टारगेट

जांच के दौरान चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई। काजल और उसका परिवार एक गिरोह की तरह उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में शादी के नाम पर कई लोगों को ठग चुके हैं। उनका तरीका बेहद शातिर था-शादी के लिए उन युवकों को टारगेट करना, जिनकी किसी वजह से शादी नहीं हो पा रही थी।

खूबसूरती का फायदा उठाकर कई लड़कों को फंसाया

काजल की खूबसूरती और व्यवहार उनके हथियार थे। वह पहले युवकों से बात करती, रिश्ते को आगे बढ़ाती और जब दोनों परिवार शादी के लिए तैयार हो जाते तो उससे पहले ही मोटी रकम वसूल ली जाती थी। शादी के बाद दो-तीन दिन रुकने के बाद परिवार पूरा सामान लेकर फरार हो जाता था।

गुजरात कैबिनेट में बड़ा बदलाव: 26 मंत्रियों ने ली शपथ, हर्ष संघवी बने डिप्टी सीएम; देखें पूरी लिस्ट

गुरुग्राम की सोसायटी से गिरफ्तार किया

काजल पिछले एक साल से पुलिस की नजरों से बचती फिर रही थी। लगातार ठिकाना बदलने और नकली पहचान का इस्तेमाल करने के बावजूद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गुरुग्राम की एक सोसायटी से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के वक्त काजल की तस्वीर

गिरफ्तारी के वक्त काजल बिल्कुल बेफिक्र और मुस्कुराती हुई नजर आई। उसने जींस और टी-शर्ट पहन रखी थी और हाथों में ताजा मेहंदी लगी हुई थी, मानो वह किसी शादी समारोह से ही लौटी हो।

पुलिस का बयान

थानाधिकारी जय सिंह बसेरा ने बताया कि काजल और उसके परिवार के खिलाफ कई राज्यों में मुकदमे दर्ज हैं। इस पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस अब उसके बाकी साथियों और पीड़ितों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि शादी जैसे महत्वपूर्ण रिश्ते को तय करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल जरूर करें, ताकि ऐसी धोखाधड़ी से बचा जा सके।

Location : 
  • Rajasthan/Gurugram

Published : 
  • 17 October 2025, 4:16 PM IST