गुरुग्राम में गैंगस्टर रोहित गौदारा और गोल्डी बराड़ के शूटर का एनकाउंटर, घायल हालत में गिरफ्तार
गुरुग्राम में रविवार सुबह STF और कुख्यात गैंगस्टर रोहित गौदारा-गोल्डी बराड़ के शार्प शूटर के बीच मुठभेड़ हो गई। फायरिंग में आरोपी घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी पर राजस्थान में 25 हजार का इनाम घोषित था।