गुरुग्राम में भीषण सड़क हादसा: पांच की मौत, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

गुरुग्राम के झाड़सा चौक पर तेज रफ्तार थार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में 3 युवतियों समेत 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। हादसा सुबह 4:30 बजे हुआ।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 27 September 2025, 10:50 AM IST
google-preferred

Gurugram: हरियाणा के गुरुग्राम जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने सभी को हिला कर रख दिया। यह हादसा झाड़सा चौक के पास उस समय हुआ, जब एक तेज़ रफ्तार थार कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में थार में सवार 6 में से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

कैसे हुआ हादसा?

हादसा शनिवार तड़के लगभग सुबह 4:30 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार यूपी नंबर की थार (UP 81CS 2319) दिल्ली से गुरुग्राम की ओर आ रही थी और झाड़सा चौक के एग्जिट नंबर 9 से नीचे की ओर मुड़ रही थी। इसी दौरान तेज़ रफ्तार के चलते ड्राइवर का वाहन से नियंत्रण हट गया और थार सीधे डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही अफरा-तफरी मच गई।

दशहरे पर रावण के साथ जलेगा सोनम रघुवंशी का पुतला, जानें शूर्पणखा से क्यों जोड़ा बेवफा माशूका का नाम?

सिर्फ एक युवती की पहचान हुई

गाड़ी में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें तीन युवतियां और तीन युवक बताए जा रहे हैं। टक्कर के बाद 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार मरने वालों में एक युवती की पहचान प्रतिष्ठा मिश्रा के रूप में हुई है। बाकी मृतकों की पहचान प्रक्रिया जारी है और उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है।

हाई स्पीड करवाए मौत के दर्शन

मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि थार की स्पीड काफी अधिक थी, जिस वजह से ड्राइवर गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका।

यह कैसा पिता है? 13 वर्षीय बेटी को उतारा मौत के घाट, कारण जानकर पांव तले खिसक जाएगी जमीन

तीन युवतियों की मौके पर ही मौत

हादसे में जिन तीन युवतियों की मौत हुई है, उनके शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में पाए गए। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वाहन चला कौन रहा था, लेकिन पुलिस का अनुमान है कि ड्राइवर की लापरवाही और ओवरस्पीडिंग ही इस त्रासदी की सबसे बड़ी वजह बनी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर के बाद गाड़ी लगभग आधे हिस्से तक टूट चुकी थी।

जांच में जुटी पुलिस

गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से जरूरी सबूत जुटाए जा चुके हैं। दुर्घटना के समय आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि हादसे से पहले की स्थिति का पता लगाया जा सके। पुलिस फिलहाल घायल युवक के बयान का इंतजार कर रही है, जिससे हादसे के पीछे की पूरी कहानी सामने आ सके।

Location : 
  • Gurugram

Published : 
  • 27 September 2025, 10:50 AM IST