

गुरुग्राम निवासियों के लिए एक राहतभरी खबर सामने आई है, जहां विकासशील क्षेत्रों को जल्दी ही बहुत बड़ा फायदा मिलेगा। जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट नयूज़ की ये रिपोर्ट
गुरुग्राम में पानी की आपूर्ति दोगुनी (सोर्स- इंटरनेट)
गुरुग्रामः शहर के लाखों लोगों को अब पानी की दिक्कत से छुटकारा मिलने वाला है। बता दें कि गुरुग्राम के विकासशील क्षेत्रों में जल्द ही पानी की समस्या कम होने वाली है, क्योंकि चंदू बुधेरा में जीएमडीए की नई इकाई चालू हो गई है। इससे प्लांट की क्षमता 400 एमएलडी हो जाएगी और द्वारका एक्सप्रेसवे, एसपीआर और गोल्फ कोर्स रोड के आसपास के क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति दोगुनी हो जाएगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान गुरुग्राम के विकासशील क्षेत्रों को जल्द ही 100 एमएलडी अतिरिक्त पेयजल मिलेगा। वहीं इससे अंतिम छोर की कॉलोनियों में पानी की कमी कम होने की उम्मीद है। यह विकास गुरुग्राम के निवासियों के लिए एक अच्छी खबर है, खासकर उन क्षेत्रों के लिए जो पानी की कमी का सामना कर रहे थे। अब इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पर्याप्त पानी मिलने की उम्मीद है।
नई इकाई के लाभ
1. पानी की आपूर्ति में वृद्धि: बता दें कि नई इकाई से 100 एमएलडी अतिरिक्त पेयजल मिलेगा, जिससे क्षेत्रों में पानी की कमी कम होगी और सबको सही मात्रा में पानी मिलेगा।
2. क्षमता में वृद्धि: कम पानी की वजह से प्लांट की क्षमता कम है, जो इस इकाई से 400 एमएलडी हो जाएगी, जिससे अधिक क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
3. अंतिम छोर की कॉलोनियों में राहत: नई इकाई के चलते अंतिम छोर की कॉलोनियों में पानी की कमी कम होने की उम्मीद है, जिससे लोगों को राहत मिलेगी। बता दें कि बहुत से लोग पानी की समस्या से गुजर रहे थे।
पहले भी हुआ था ये कार्य
गुरुग्राम शहर में पहले भी यह कार्य हो चुका है, जिसमें जीएमडीए ने पिछले महीने शहर में 50 एमएलडी पानी सप्लाई किया था। जीएमडीए के नई जल सप्लाई योजना से शहर के लाखों लोगों को राहत मिली थी। अगर नियम की बात की जाए तो प्रति व्यक्ति को 155 लीटर पानी देना होता है। हालांकि इसको लेकर जीएमडीए का दावा है कि 200 एमएलडी प्रति व्यक्ति लीटर के हिसाब से पानी की सप्लाई की गई है।
बता दें कि इस दौरान शहर में 570 एमएलडी की बजाय 620 एमएलडी पानी की सप्लाई शुरू हुई थी। इस कार्य से पांच दर्जन से अधिक एरिया के उन लाखों लोगों को राहत मिली जहां पानी की सप्लाई कम थी। दो दिन से चंदू वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से दस एमएलडी अधिक सप्लाई करके ट्रायल किया जा रहा था।