गुरुग्राम में गैंगस्टर रोहित गौदारा और गोल्डी बराड़ के शूटर का एनकाउंटर, घायल हालत में गिरफ्तार

गुरुग्राम में रविवार सुबह STF और कुख्यात गैंगस्टर रोहित गौदारा-गोल्डी बराड़ के शार्प शूटर के बीच मुठभेड़ हो गई। फायरिंग में आरोपी घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी पर राजस्थान में 25 हजार का इनाम घोषित था।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 31 August 2025, 2:17 PM IST
google-preferred

New Delhi: गुरुग्राम की शांत सुबह उस वक्त अचानक गोलियों की आवाज़ से गूंज उठी जब हरियाणा STF की टीम ने दो कुख्यात गैंगस्टरों रोहित गौदारा और गोल्डी बराड़ के शार्प शूटर पर कार्रवाई की। STF गुरुग्राम यूनिट को पहले से ही सूचना मिली थी कि इन गैंगस्टरों से जुड़े एक शूटर की गतिविधि देखी गई है। इसी आधार पर टीम ने ट्रैप लगाया और मुठभेड़ की रणनीति तैयार की।

बाइक पर बिना नंबर के आया संदिग्ध

गौरतलब है कि STF को पुख्ता जानकारी मिली थी कि शूटर सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट वाली अपाचे बाइक से गुरुग्राम की ओर बढ़ रहा है। उसी सूचना पर STF के इंस्पेक्टर नरेंद्र चौहान के नेतृत्व में एक टीम ने संदिग्ध की घेराबंदी के लिए ट्रैप लगाया। कुछ देर बाद अपाचे बाइक पर सवार युवक दिखाई दिया, जिसे रोकने का प्रयास किया गया।

STF के रोकने पर शुरू हुई फायरिंग

जैसे ही STF टीम ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया, उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में STF ने भी गोलियां चलाईं। दोनों ओर से करीब चार राउंड फायरिंग हुई। मुठभेड़ के दौरान STF की गोलियों में से एक आरोपी के दाहिने घुटने में लगी, जिससे वह वहीं गिर पड़ा।

आरोपी की पहचान

घायल हालत में काबू में आने के बाद आरोपी की पहचान रोहित के रूप में हुई। वह हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले के बड़फ़ गांव का निवासी है। आरोपी पर राजस्थान में 25 हज़ार रुपये का इनाम घोषित था। साथ ही, उसके खिलाफ राजस्थान और हरियाणा के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

 नागरिक अस्पताल से रोहतक PGI रेफर

गंभीर रूप से घायल रोहित को तुरंत गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन वहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया, जहां अब उसका इलाज चल रहा है और STF टीम की निगरानी में उससे पूछताछ की जा रही है।

व्यापारी पर फायरिंग से सुर्खियों में आया

STF की प्रारंभिक जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि आरोपी रोहित ने जून 2025 में श्रीगंगानगर के एक व्यापारी पर जानलेवा हमला किया था। उसने यह हमला गैंगस्टर रोहित गौदारा और गोल्डी बराड़ के इशारे पर किया था। इसके बाद वह व्यापारी से वसूली कर फरार हो गया था। यह घटना जब मीडिया में सामने आई थी, तब राजस्थान पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और उस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया था।

वसूली, हत्या की कोशिश और गैंग कनेक्शन

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी रोहित ना केवल शूटर के रूप में काम करता था, बल्कि वह गौदारा-बराड़ गैंग के लिए वसूली और डराने-धमकाने का काम भी करता था। वह राजस्थान और हरियाणा दोनों राज्यों में सक्रिय रहा है और उसके खिलाफ हत्या की कोशिश, अवैध हथियार रखने, और धमकी देने जैसे संगीन मामले दर्ज हैं।

गैंगस्टर रोहित गौदारा और गोल्डी बराड़ पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में अपनी आपराधिक गतिविधियों के लिए कुख्यात हैं। इनका नेटवर्क अंतरराज्यीय स्तर पर फैला हुआ है। इस नेटवर्क के शार्प शूटर की गिरफ्तारी को STF ने बड़ी सफलता माना है, जो भविष्य में इस गैंग के ऑपरेशन पर असर डाल सकता है।

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ जारी

फिलहाल STF की टीम आरोपी रोहित से पूछताछ कर रही है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, वह कई बड़े अपराधों में शामिल रहा है और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कई वारदातों को अंजाम दिया है। टीम अब यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि उसके पीछे कौन-कौन लोग सक्रिय हैं और किन-किन योजनाओं पर वह काम कर रहा था।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 31 August 2025, 2:17 PM IST