हिंदी
बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र में एक डीजल टैंकर ने कुचलकर एक व्यक्ति की जान ले ली। घटना के समय वह टैंकर से उतरकर सड़क पर कुछ कदम आगे बढ़े थे, तभी टैंकर ने उन्हें रौंद दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर टैंकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
डीजल टैंकर ने कुचला एक व्यक्ति
Budaun: जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति को डीजल टैंकर ने कुचल दिया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब व्यक्ति ने टैंकर से उतरकर कुछ कदम चलने की कोशिश की थी और टैंकर ने उसे रौंदते हुए गुजर गया। यह हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
रविवार की सुबह करीब 11 बजे बरेली के आंवला कोतवाली के मनौना गांव का निवासी अब्दुल वाहिद एक डीजल टैंकर में सवार होकर बगरैन बाजार डीजल खरीदने के लिए गया था। वह अपने गांव से लगभग सात किलोमीटर दूर बगरैन बाजार पहुंचे थे। जैसे ही वह टैंकर से उतरे और सड़क की ओर बढ़े, सात सेकेंड के अंदर पीछे से आ रहा टैंकर उन्हें रौंदते हुए निकल गया। हादसे में अब्दुल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
बदायूं में सजा खुशी का महापंडाल, फेरों की मंगल ध्वनि और ‘कबूल है’ की गूंज
इस घटना की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में यह साफ नजर आता है कि अब्दुल टैंकर से उतरे और जैसे ही कुछ कदम आगे बढ़े, अचानक पीछे से आ रहे टैंकर ने उन्हें रौंद दिया। सीसीटीवी फुटेज में टैंकर चालक का चेहरा भी दिखाई देता है, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
हादसे के तुरंत बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद टैंकर को अपने कब्जे में लिया है, और चालक की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस टैंकर चालक की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही है।
बदायूं में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, परिजनों ने कहा- बहू के घर वालों ने मार डाला
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने टैंकर को भी अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस अब टैंकर चालक की पहचान और उसे पकड़ने के लिए प्रयासरत है। मामले में जांच जारी है, और पुलिस ने अब्दुल वाहिद के परिवार को इस घटना की सूचना दे दी है। परिवार में कोहराम मच गया है और सभी बेहद दुखी हैं।
अब्दुल वाहिद के परिवार में इस हादसे के बाद भारी शोक की लहर है। उनके परिवार के सदस्य अब्दुल के अचानक इस तरह से चले जाने से स्तब्ध हैं। गांव के लोग भी इस घटना को लेकर गहरे दुखी हैं और पुलिस से मामले की गंभीरता से जांच की अपील कर रहे हैं।