बदायूं में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, परिजनों ने कहा- बहू के घर वालों ने मार डाला

जनपद बदायूं में ट्रेन की चपेट में आकर युवक कपिल की मौत परिजनों को रहस्यमय लग रही है। परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने उसे पीटकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 27 November 2025, 1:31 PM IST
google-preferred

Badaun: जनपद बदायूं में एक 23 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर हुई मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतक की पहचान उघैती थाना क्षेत्र के गांव पलिया निवासी कपिल के रूप में हुई है। युवक की मौत को लेकर उसके परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि कपिल की हत्या कर उसका शव रेलवे ट्रैक पर फेंका गया था, जिससे मामला दुर्घटना जैसा लगे।

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार कपिल 23 नवंबर को अपनी पत्नी रचना और बहन प्रीति के साथ अपनी बुआ की बेटी की शादी में शामिल होने गया था। शादी समारोह के बाद 24 नवंबर को वह तीनों पड़ोस के गांव खुर्द थाना सिरौली जिला बरेली स्थित अपने ससुराल चले गए। वहां उसके साले की बेटी के नामकरण संस्कार का कार्यक्रम आयोजित था। बताया जाता है कि कार्यक्रम के दौरान ससुराल पक्ष के लोगों ने दारू पार्टी की, जिसमें कपिल भी मौजूद था। इसी दौरान किसी बात को लेकर कपिल और ससुराल वालों के बीच विवाद हो गया।

भाजपा ने यूपी को दिए 14 नए जिलाध्यक्ष, देखें किसको कहां से मिली जिम्मेदारी

परिजनों ने क्या आरोप लगाया?

परिजनों के अनुसार विवाद इतना बढ़ गया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने कपिल को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इसी झगड़े में कपिल की बहन प्रीति भी बुरी तरह घायल हो गई। आरोप है कि कपिल को जमकर पीटने के बाद ससुराल वाले उसे बेहोशी की हालत में फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के आसफपुर के पास रेलवे ट्रैक पर ले गए और वहां फेंक दिया। परिजन दावा कर रहे हैं कि कपिल उस समय जिंदा था और उसे ट्रैक पर सिर्फ इसलिए छोड़ा गया, जिससे ट्रेन उसे कुचल दे और मौत को हादसा बताया जा सके।

परिवार में छाया मातम

घटना के कुछ समय बाद रेलवे ट्रैक पर गुजरने वाली ट्रेन कपिल को अपनी चपेट में ले गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सुबह जब राहगीरों ने ट्रैक पर शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कराने के बाद परिजनों को जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और वहीं बेहोश होकर रोने-चिल्लाने लगे।

अतीक अहमद के सबसे छोटे बेटे अबान पर पहली FIR दर्ज, जानें क्यों

पुलिस ने क्या एक्शन लिया?

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कपिल के परिवार ने साफ तौर पर आरोप लगाया है कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि योजनाबद्ध हत्या है। परिजनों ने कहा कि कपिल और उसकी पत्नी रचना के बीच पहले भी कई बार ससुराल पक्ष के कारण विवाद होता रहता था। उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया गया और अब यह दुखद घटना सामने आ गई।

Location : 
  • Badaun

Published : 
  • 27 November 2025, 1:31 PM IST