Amethi Road Accident: अनियंत्रित ट्रक ने मचाई तबाही, भीषण सड़क हादसे में चालक की मौत; जानिए पूरा मामला

इन्हौना रोड स्थित तिलोई कस्बे में शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कहर बरपा दिया। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 24 May 2025, 8:01 PM IST
google-preferred

अमेठी: जनपद अमेठी के मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इन्हौना रोड स्थित तिलोई कस्बे में शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कहर बरपा दिया। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई दुकानों और एक इमारत को भारी नुकसान पहुंचा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, देर रात एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़े एक अन्य वाहन में जोरदार टक्कर मार दी थी। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक का पीछा करना शुरू कर दिया। पीछा किए जाने से घबराया ट्रक चालक मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और ट्रक अनियंत्रित होकर पहले सड़क किनारे खड़े एक और ट्रक से टकराया, फिर पास में स्थित एक पान की गोमटी को रौंदता हुआ एक बिल्डिंग में जा घुसा।

ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त

हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बिल्डिंग और दुकानों को भी गंभीर क्षति पहुंची है, जिससे स्थानीय दुकानदारों को लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

दुकानों और एक इमारत को भारी नुकसान

दुकानों और एक इमारत को भारी नुकसान

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटवाकर यातायात सुचारु कराया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण की मांग

तिलोई कस्बे के निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं और दुर्घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

इलाके में मचा हड़कंप

स्थानीय दुकानदारों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यदि समय रहते ट्रक को रोका न गया होता, तो हादसा और भी भयावह हो सकता था। इस दर्दनाक हादसे ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है और एक बार फिर से तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के दुष्परिणामों की गंभीरता को उजागर कर दिया है। पुलिस अब पूरे मामले की तह तक जाने के लिए सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान जुटा रही है।

Location : 
  • Amethi

Published : 
  • 24 May 2025, 8:01 PM IST