

Force Motors ने GST कटौती के बाद अपनी गाड़ियों की कीमतों में 1 लाख से लेकर 6.81 लाख रुपये तक की कटौती की है। इससे कंपनी की Traveller, Trax, Urbania और Gurkha रेंज अब और भी किफायती हो गई हैं।
Force Motors की पूरी रेंज हुई सस्ती
New Delhi: Force Motors ने ग्राहकों को एक बड़ी राहत दी है। सरकार द्वारा GST दरों में की गई कटौती का सीधा असर कंपनी की गाड़ियों की कीमतों पर पड़ा है। अब Force Motors की Traveller, Trax, Urbania और Gurkha जैसी गाड़ियां पहले से 1 लाख से 6.81 लाख रुपये तक सस्ती हो गई हैं। इससे जहां ग्राहकों की जेब पर बोझ कम होगा, वहीं कंपनी की बिक्री में भी उछाल आने की उम्मीद है।
Force Traveller, जो कि कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है, उसकी कीमतों में सबसे ज्यादा कटौती की गई है। इसमें आने वाली वैन, स्कूल बस, एम्बुलेंस और कार्गो वैन की कीमतों में 1.18 लाख से लेकर 4.52 लाख रुपये तक की कमी की गई है।
Force Motors के मुताबिक, Traveller का भारत में 65% से अधिक मार्केट शेयर है। यह कंपनी को वैन और एम्बुलेंस सेगमेंट में अग्रणी बनाता है। GST कटौती के बाद अब ये गाड़ियां पहले से ज्यादा किफायती हो गई हैं, जिससे छोटे व्यवसायी, स्कूल और हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स को काफी फायदा होगा।
Trax Cruiser, Toofan और Cityline जैसे लोकप्रिय मॉडल्स की कीमतों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है। अब ये गाड़ियां 2.54 लाख से लेकर 3.21 लाख रुपये तक सस्ती हो चुकी हैं। अपनी दमदार परफॉर्मेंस और सस्ती मेंटेनेंस के कारण ये गाड़ियां खासतौर से ग्रामीण इलाकों और कठिन रास्तों के लिए उपयुक्त मानी जाती हैं।
Traveller से लेकर Gurkha तक हुई सस्ती
Monobus, जो कि स्कूल और स्टाफ ट्रांसपोर्ट के लिए उपयोग होती है, अब 2.25 लाख से 2.66 लाख रुपये तक सस्ती हो गई है।
Force Motors की प्रीमियम रेंज Urbania, जो कि आधुनिक डिजाइन और एडवांस फीचर्स से लैस है, उसमें भी भारी कटौती की गई है। Urbania की कीमतें अब 2.47 लाख से लेकर 6.81 लाख रुपये तक कम हो गई हैं। इस रेंज में मिलने वाली सीटिंग कैपेसिटी और हाई-टेक इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण यह खासतौर से टूरिज्म और कार्पोरेट सेक्टर में पॉपुलर है।
वहीं, ऑफ-रोडिंग के शौकीनों के लिए Force Motors की दमदार SUV Gurkha भी अब सस्ती हो गई है।
3-डोर Gurkha अब ₹16.87 लाख में
5-डोर Gurkha ₹18.50 लाख में उपलब्ध है
यह SUV अपने ऑल-टेरेन फीचर्स और आर्मी-ग्रेड बिल्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती है।
GST 2.0 का असर: चुनिंदा वस्तुओं पर टैक्स बढ़ा, जानें सरकार को कितना होगा नुकसान
Force Motors ने इस कीमत कटौती को GST दरों में कमी का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने की दिशा में उठाया गया कदम बताया है। इस फैसले से उन लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा जो कमर्शियल ट्रांसपोर्ट, स्कूल, हॉस्पिटल या टूरिज्म बिजनेस में गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं।
No related posts found.