GST on Military Equipment: हथियार और मिलिट्री एयरक्राफ्ट हुए GST मुक्त, भारतीय सेना की और बढ़ेगी ताकत

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी काउंसिल की बैठक में सेना को लेकर बड़े अहम फैसले लिए हैं। जिसमें सरकार ने डिफेंस क्षेत्र में भी लगने वाले जीएसटी को घटाकर मेक इन इंडिया की पहल को बढ़ावा दिया गया है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 4 September 2025, 5:23 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में बुधवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक में अहम फैसले लिए गए हैं। जिसमें जीएसटी GST स्ट्रक्चर में  कई बदलाव किए गए। इसमें सेना को लेकर भी कई बड़े फैसले लिए गए। इन बदलावों से गुरुवार को शेयर बाजार में हलचल देखने को मिली।

पैनल ने मौजूदा 4 स्लैब वाले GST स्ट्रक्चर (5%, 12%, 18% और 28%) को आसान बनाकर सिर्फ 2 स्लैब (5% और 18%) करने को मंजूरी दी है।

सेना में बड़ी संख्या में हथियारों, मिलिट्री एयरक्राफ्ट और सैन्य उपकरणों पर लगे गु्ड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) को पूरी तरह खत्म कर दिया है। साथ ही ड्रोन पर लगी जीएसटी को भी 28 प्रतिशत से घटाकर महज 5 प्रतिशत कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार जिन हथियारों पर पहले 18 प्रतिशत जीएसटी था, अब उसे पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। इनमें शामिल हैं- मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट- सी-130 (अमेरिका से लिए गए विमान) और सी-295 मीडियम वेट विमान (जिन्हें बड़ोदरा में एयरबस और टाटा कंपनी मिलकर बना रही है)।

ये सैन्य उपकरण हुए टैक्स फ्री

वित्त मंत्री ने शिप से लॉन्च होने वाली मिसाइल, फ्लाइट मोशन सिम्युलेटर, अंडरवाटर वेसल, फाइटर जेट की इजेक्शन सीट (इमरजेंसी के वक्त पायलट इस सीट के जरिए सुरक्षित लड़ाकू विमान से बाहर निकल आता है) से भी जीएसटी हटाई दी है।

इसके अलावा सॉफ्टवेयर से चलने वाले रेडियो कम्युनिकेशन डिवाइस, जिन पर पहले 18-28 प्रतिशत तक जीएसटी लगता था, उन पर महज 5 प्रतिशत जीएसटी चार्ज कर दिया गया है।

साथ ही बता दें कि वॉकी-टॉकी टैंक और आर्मर्ड व्हीकल्स पर 12 प्रतिशत से अब 5 प्रतिशत जीएसटी लगा दी गई है।

शेयर मार्केट में दिखा उछाल

बता दें कि बीते दिन यानी बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में  सेंसेक्स 409 अंक चढ़कर 80,567 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 135 अंक बढ़कर 24,715 पर पहुंचा.अब सबकी नजर इस बात पर है कि 22 सितंबर से लागू होने वाले नए GST स्ट्रक्चर का मार्केट पर क्या असर होगा और कौन से स्टॉक्स निवेशकों के लिए बड़ी कमाई का मौका देंगे।

 

Location :