Uttar Pradesh: इन 50 IPS अफसरों को मिला New Year 2026 का गिफ्ट, मिला प्रमोशन

इतने बड़े स्तर पर प्रमोशन के बाद एडीजी से लेकर एसपी रैंक तक तबादले तय माने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलते ही ट्रांसफर लिस्ट जारी हो सकती है, जिससे नए साल में यूपी पुलिस की तस्वीर बदलती नजर आएगी।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 3 January 2026, 8:37 PM IST
google-preferred

Lucknow: नए साल की शुरुआत के साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस में बड़े प्रशासनिक बदलाव की आहट तेज हो गई है। 1 जनवरी 2026 को एक साथ 50 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन मिलने के बाद पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल तय माना जा रहा है। प्रमोशन के चलते प्रदेश के कई जिलों, रेंज और कमिश्नरेट में अहम पद खाली हो गए हैं, जिन्हें भरने के लिए पुलिस मुख्यालय में ट्रांसफर को लेकर मंथन शुरू हो चुका है। माना जा रहा है कि यह बदलाव यूपी पुलिस की कमान और कार्यप्रणाली दोनों को नई दिशा देगा।

50 आईपीएस अफसरों को मिला प्रमोशन

नए साल के पहले दिन जारी प्रमोशन सूची में अलग-अलग बैच के 50 आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। इनमें 2013 बैच के 28 अफसरों को सिलेक्शन ग्रेड मिलने के बाद एसएसपी बनाया गया है। वहीं 2001 बैच के तीन आईपीएस अधिकारियों को आईजी से एडीजी रैंक पर प्रमोशन मिला है। इसके अलावा 2008 बैच के छह आईपीएस अफसर डीआईजी से आईजी बने हैं और 2012 बैच के 13 अधिकारियों को एसपी से डीआईजी पद पर पदोन्नति दी गई है।

मेरठ का कोट बना अखिलेश यादव की पसंद, पहनते ही बोले- बहुत शानदार है

तीन आईजी बने एडीजी, कई अहम पद खाली

आईजी से एडीजी बने तीनों अधिकारी फिलहाल फील्ड में तैनात थे। प्रवीण कुमार अयोध्या रेंज के आईजी, तरुण बाबा लखनऊ रेंज के आईजी और आईजी सिक्योरिटी, जबकि आशुतोष कुमार कानपुर कमिश्नरेट में जॉइंट पुलिस कमिश्नर के पद पर थे। इनके प्रमोशन के बाद अयोध्या और लखनऊ रेंज के साथ-साथ कानपुर कमिश्नरेट में जॉइंट सीपी जैसे महत्वपूर्ण पद खाली हो गए हैं।

2008 बैच के 6 आईपीएस बने आईजी

2008 बैच के जिन छह आईपीएस अफसरों को आईजी बनाया गया है, उनमें किरण एस, आनंद कुलकर्णी, एन कुलांची, अमित वर्मा, राजीव मल्होत्रा और अखिलेश निगम शामिल हैं। एन कुलांची प्रयागराज और अमित वर्मा लखनऊ कमिश्नरेट में जॉइंट कमिश्नर के तौर पर तैनात हैं। इनके प्रमोशन के बाद दोनों कमिश्नरेट में भी नई पोस्टिंग की जरूरत होगी। वहीं किरण एस केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटकर फिलहाल डीजीपी मुख्यालय से अटैच हैं।

गोलियों की तड़तड़ाहट, भागते लोग और कार के शीशों में धंसी गोलियां…गाजियाबाद में खुलेआम कानून को चुनौती

13 अफसर बने डीआईजी, जिलों में बदलेगी कमान

2012 बैच के 13 आईपीएस अधिकारियों को डीआईजी बनाया गया है, जिनमें छह जिलों के कप्तान शामिल हैं। सहारनपुर, मेरठ, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, मिर्जापुर और गोरखपुर जैसे जिलों में नई पुलिस कमान की तैयारी शुरू हो गई है।

तबादलों की सूची पर मंथन

इतने बड़े स्तर पर प्रमोशन के बाद एडीजी से लेकर एसपी रैंक तक तबादले तय माने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलते ही ट्रांसफर लिस्ट जारी हो सकती है, जिससे नए साल में यूपी पुलिस की तस्वीर बदलती नजर आएगी।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 3 January 2026, 8:37 PM IST

Advertisement
Advertisement