हिंदी
पुलिस मौके पर देर से पहुंची और शुरू में मामला दबाने की कोशिश हुई। वहीं एसीपी सिहानीगेट उपासना पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द गिरफ्तारी का दावा किया गया है।
गाजियाबाद में खुलेआम कानून को चुनौती
Ghaziabad: दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट, सड़क पर भागते लोग और कार के शीशों में धंसी गोलियां…गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में जो हुआ, उसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। बेखौफ बदमाशों ने चलती थार से एक मोबाइल कारोबारी पर फायरिंग कर दी। हमला इतना अचानक था कि कुछ सेकंड के लिए लोग समझ ही नहीं पाए कि यह फिल्मी सीन नहीं, बल्कि हकीकत है।
दिनदहाड़े फायरिंग से मची अफरातफरी
राजनगर एक्सटेंशन की मुख्य सड़क पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब थार सवार हमलावरों ने सामने से आ रही बलेनो कार को निशाना बना लिया। कार में सवार मोबाइल शॉप के व्यापारी हर्ष कुमार किसी तरह गाड़ी दौड़ाकर जान बचाने में सफल रहे। सरेआम हुई फायरिंग से आसपास मौजूद लोग सहम गए और मौके पर भीड़ जुट गई।
चलती थार से बरसाई गोलियां
घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि थार चला रहा युवक खिड़की से पिस्टल निकालकर फायरिंग करता है। बलेनो कार में तीन गोलियां लगीं, लेकिन गनीमत रही कि कारोबारी बाल-बाल बच गया। घटना के बाद डायल 112 और फिर नंदग्राम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
साहब! मेरी बीवी के साथ…नोएडा में अजय हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा
पुरानी रंजिश से जुड़ा है मामला
पीड़ित हर्ष कुमार निवासी भट्टा नंबर-5 सिकरोड ने बताया कि उनकी मुख्य रोड पर मोबाइल की दुकान है। 1 जनवरी की रात उनके छोटे भाई लक्की का राजनगर एक्सटेंशन की एक वीवीआईपी सोसायटी में कुछ युवकों से विवाद हुआ था। कार टक्कर के बाद मारपीट और धमकी दी गई, जिसकी शिकायत पुलिस चौकी में दी गई थी।
फोन पर मिली जान से मारने की धमकी
हर्ष के मुताबिक 3 जनवरी की सुबह करीब साढ़े दस बजे एक अज्ञात कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि तूने पुलिस में शिकायत की तो तुझे जिंदगी से मुक्त कर देंगे। धमकी देने के कुछ ही मिनट बाद काली थार बिना नंबर प्लेट के दुकान के बाहर पहुंची। आरोपियों ने पहले भाई शुभम को उठाने की कोशिश की और फिर हर्ष पर फायरिंग कर दी।
पुलिस और एसीपी का बयान
पीड़ित का आरोप है कि पुलिस मौके पर देर से पहुंची और शुरू में मामला दबाने की कोशिश हुई। वहीं एसीपी सिहानीगेट उपासना पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द गिरफ्तारी का दावा किया गया है।