साहब! मेरी बीवी के साथ…नोएडा में अजय हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा

नोएडा सेक्टर-126 थाना पुलिस ने रिश्तों में उपजे शक के चलते हुई युवक की हत्या का 24 घंटे में खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। शराब, ई-रिक्शा और नाले तक फैली इस साजिश ने इलाके को हिला दिया।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 3 January 2026, 7:45 PM IST
google-preferred

Noida: नोएडा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां रिश्तों की कड़वाहट और शक ने एक युवक की जान ले ली। सेक्टर-126 थाना पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर एक खौफनाक हत्या की गुत्थी सुलझाकर दो मुख्य हत्यारोपियों और शव ठिकाने लगाने में मदद करने वाले तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिस बेरहमी से इस वारदात को अंजाम दिया गया, उसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।

पत्नी की शिकायत से खुली हत्या की परतें

यह मामला 2 जनवरी 2026 को तब सामने आया, जब एक महिला ने अपने 24 वर्षीय पति अजय मुखिया की गुमशुदगी और हत्या की आशंका जताते हुए थाना सेक्टर-126 में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज किया और एक विशेष टीम बनाकर जांच शुरू कर दी।

तकनीकी सबूतों से आरोपियों तक पहुंची पुलिस

पुलिस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, कॉल डिटेल और स्थानीय मुखबिरों की मदद से तेजी से जांच की। सिर्फ 24 घंटे के भीतर 3 जनवरी को असगरपुर से रायपुर जाने वाले पुश्ता रोड से राम वचन मांझी और साजन मांझी उर्फ सज्जन को गिरफ्तार कर लिया गया।

अवैध संबंध के शक में रची गई साजिश

पूछताछ में खुलासा हुआ कि मृतक अजय, आरोपी राम वचन का साढ़ू था और दोनों साथ रहते थे। राम वचन को शक था कि अजय उसकी पत्नी पर गलत नजर रखता है। इसी शक ने झगड़े का रूप लिया और आखिरकार हत्या की साजिश रच दी गई।

शराब के बहाने बुलाकर की बेरहमी से हत्या

28 दिसंबर 2025 को साजन ने अजय को शराब पीने के बहाने रायपुर बुलाया। ज्यादा शराब पिलाकर उसे बेसुध किया गया और ई-रिक्शा से असगरपुर पुश्ता की सुनसान जगह ले जाया गया। वहां साजन ने अजय के हाथ पकड़े और राम वचन ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी।

शव छिपाने और बचने का खेल

हत्या के बाद शव को पहले मिट्टी में दबाया गया और अगले दिन अशोक नाम के आरोपी की मदद से प्लास्टिक बोरे में भरकर नाले में फेंक दिया गया। शक से बचने के लिए आरोपी खुद ही तलाश का नाटक करते रहे, लेकिन पुलिस की पकड़ से नहीं बच सके।

पुलिस की फुर्ती से टूटी साजिश

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल, एटीएम कार्ड और वारदात में इस्तेमाल ई-रिक्शा बरामद कर लिया है। फिलहाल तीनों आरोपी हिरासत में हैं और आगे की कार्रवाई जारी है।

Location : 
  • Noida

Published : 
  • 3 January 2026, 7:45 PM IST

Advertisement
Advertisement