

संजीव सुमन ने श्रीरामपुर थाना का वार्षिक निरीक्षण करने के बाद प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी को निलंबित कर दिया है। निरीक्षण में अभिलेखों की खराब स्थिति, शस्त्रागार नियंत्रण में कमी और कार्यशैली की अनियमितताएँ सामने आईं।
प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स: इंटरनेट)
Deoria: देवरिया के पुलिस अधीक्षक संजय सुमन ने बुधवार को श्रीरामपुर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, अभिलेखों, मालखाना, शस्त्रागार, हवालात, आरक्षी बैरक, महिला सहायता कक्ष, मिशन शक्ति केंद्र, आगंतुक रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर, निस्तारण फाइलें आदि सभी इकाइयों की स्थिति बारीकी से जाँची गई।
पुलिस अधीक्षक ने इस गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी को निलंबित कर दिया। निलंबन का कारण बताया गया कि उन्होंने आर्म्स एम्युनेशन की जानकारी नहीं रखी, उपाधीनांजलि के निर्देशों का पालन नहीं किया, थाना के अभिलेखों में कई अनियमितताएँ पाई गयीं और थाना परिसर में स्थिति नियंत्रण से बाहर थी।
प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स: इंटरनेट)
निलंबन के अतिरिक्त, एसपी ने अन्य पुलिस कर्मचारियों की कार्यप्रणाली, लंबित विवेचनाएँ, जारी वारंट, शांति भंग मामलों के निस्तारण, बीट सूचना प्रणाली और जनशिकायतों के निपटारे की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक विवेचना समयबद्ध, निष्पक्ष और उच्च गुणवत्ता वाली हो और पीड़ितों को शीघ्र न्याय सुनिश्चित किया जाए।
एसपी ने आरक्षी बैरक, मेस, शस्त्रागार, कार्यालय कक्षों का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई और सुव्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता, रहने की स्थिति, शस्त्र संचालन और तकनीकी कौशल की क्षमता की भी जांच की और आवश्यक सुधार करने के आदेश दिए।
Paper Leak Case: UKSSSC पेपर लीक विवाद, सेक्टर मजिस्ट्रेट निलंबित, जांच में सामने आई बड़ी लापरवाही
निरीक्षण के पश्चात एसपी ने श्रीरामपुर थाना के समस्त पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की। दीपावली, छठ जैसे त्यौहारों को देखते हुए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए।
• अवैध शराब निष्कर्षण, शराब तस्करी एवं पशु तस्करी पर विशेष निगरानी
• त्यौहारों के दौरान सड़क सुरक्षा व भीड़ प्रबंधन
• पुलिस-जन सहयोग बढ़ाने और जनता से विश्वास कायम करने की रणनीति