महराजगंज की बड़ी खबर: अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा का हुआ तबादला, जिले को मिला नया एडीएम

महराजंगज जनपद के अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा का तबादला हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 May 2025, 5:41 PM IST
google-preferred

महराजंगज: जनपद की बड़ी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है। गुरुवार का दिन महराजगंज जनपद के लिये तबादलों का दिन कहा जा सकता है। सुबह पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल के बाद दोपहर को प्रशासनिक स्तर पर भी तबादला किया गया और अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा को स्थानांतिरत कर दिया गया।

सीनियर पीसीएस अधिकारी और महराजगंज जनपद के अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा का तबादला हो गया है। उनकी जगह पर महराजगंज जनपद में नये एडीएम की भी तैनाती की गई है। उत्तर प्रदेश शासन की ओर से इस संबंध में गुरूवार को अधिसूचना जारी की गई।

पंकज वर्मा मथुरा तो प्रशांत भारती पहुंचे महराजगंज

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पीसीएस पंकज वर्मा को ADM FR महाराजगंज से अब मथुरा भेजा गया है। उनको मथुरा का नया ADM FR बनाया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक PCS प्रशांत कुमार भारती को महाराजगंज का नया ADM FR बनाया गया है।

प्रशांत कुमार भारती इससे पहले बुलंदशहर ADM प्रशासन के पद पर तैनात रहे हैं।

एडीएम पंकज कुमार वर्मा मूल रुप से लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं। महराजगंज से पहले वह अम्बेडकर नगर, फिरोजाबाद, अलीगढ़, बिजनौर में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं। महराजगंज में एडीएम पद पर यह उनकी दूसरी पोस्टिंग थी।

आधा दर्जन उप निरीक्षकों का तबादला

इससे पहले आज सुबह ही पुलिस विभाग को मजबूत और प्रभावी बनाने के लिये पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने एक आदेश जारी करते हुए आधा दर्जन उप निरीक्षकों (SI) समेत कुल 49 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण कर दिया।

पुलिस विभाग में किये गये इस तबादले के तहत लंबे समय से पुलिस लाइन में तैनात लगभग दो दर्जन पुलिसकर्मियों को अब विभिन्न थानों और चौकियों पर सक्रिय ड्यूटी के लिए भेजा गया है। इनमें सिपाही, हेड कांस्टेबल और उप निरीक्षक रैंक के अधिकारी शामिल हैं। तबादले की सूची में कुछ ऐसे नाम भी शामिल हैं जो पिछले कई महीनों से पुलिस लाइन में अटैच थे लेकिन उन्हें अब फील्ड में जाकर जनता से सीधे जुड़कर काम करने की जिम्मेदारी दी गई है।

पांच उपनिरीक्षकों का भी तबादला

शाम ढ़लते-ढ़लते महराजगंज जनपद में तबादलों का सिलसिला जारी रहा। एसपी ने एक दिन में तबादले का दूसरा आदेश जारी करते हुए पांच उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए।

कोल्हुई थानेदार का भी तबादला किया गया। महिला थाने में भी नये एसओ की तैनाती की गई।

Location : 

Published :