

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया। बिहार में सरकारी पदों पर सीधी नियुक्ति के साथ महिलाओं को बड़ी सौगात देने का भी फैसला किया गया।
नीतीश कुमार (सोर्स- इंटरनेट)
Patna: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां जोर पकड़ती जा रही है। वोटर लिस्ट सत्यापन को लेकर जहां विपक्षी दल बिहार की एनडीए सरकार पर हमलावर हैं वहीं नीतीश कुमार ने सत्ता में वापसी के लिए मंगलवार को बड़ा दांव खेला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में सरकारी पदों पर सीधी नियुक्ति की घोषणा की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके साथ ही महिलाओं को भी बड़ी सौगात देने का ऐलान किया है। नीतीश ने घोषणा की है कि सीधी नियुक्ति में महिलाओं को आरक्षण दिया जायेगा।
नीतीश के नये ऐलान के मुताबिक बिहार की मूल महिलाओं यानि मूल निवासी महिलाओं को सरकारी पदों पर सीधे नियुक्ति में 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा। सभी स्तरों और पदों पर आरक्षण का लाभ मिलेगा।
केवल मूल निवासी के लिए आरक्षण
गौरतबलब है कि यह आरक्षण केवल बिहार की मूल निवासी महिलाओं के लिए ही लागू हुआ है। पहले यह आरक्षण सभी महिलाओं को मिलता था, चाहे वे किसी भी राज्य की मूल निवासी हों। इस फैसले से अब दूसरे राज्यों की महिलाएं इस आरक्षण का लाभ नहीं उठा पाएंगी। लंबे समय से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी मूलनिवासी महिलाओं के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग कर रहे थे, जो अब जाकर पूरी हुई।
युवा आयोग के गठन को दी मंजूरी
यही नहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के युवाओं के लिए भी एक अहम कदम उठाया है। उन्होंने बिहार युवा आयोग के गठन को मंजूरी दी है, जिसका उद्देश्य राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और उन्हें सशक्त बनाना है। इस आयोग में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और सात सदस्य होंगे। सभी सदस्यों की अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष तय की गई है।
राज्य के बुनियादी मुद्दों पर भी चर्चा
बैठक के दौरान राज्य के प्रमुख बुनियादी मुद्दों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और सड़क सुधार पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने इन मुद्दों के समाधान के लिए योजना तैयार करने की बात की। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार इन सभी क्षेत्रों में सुधार के लिए लगातार प्रयास कर रही है और आने वाले दिनों में इस दिशा में और अधिक काम करेगी।
बैठक में मौजूद थे ये अधिकारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीएम नीतीश की अध्यक्षता में यह बैठक मंगलवार सुबह 10.30 शुरू हुई, जिसमें सीएम के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत बिहार सरकार के सभी प्रमुख मंत्री और अधिकारी मौजूद थे। बैठक के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट किया।