मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बड़ी पहल: सफाई कर्मचारी आयोग के गठन का ऐलान, ट्रांसजेंडर को भी मिलेगा स्थान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सफाई कर्मचारियों के अधिकारों और कल्याण के लिए ऐतिहासिक कदम उठाते हुए “बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग” के गठन की घोषणा की है। यह आयोग सफाई कर्मियों की शिकायतों के निवारण, पुनर्वास और सामाजिक उत्थान के लिए काम करेगा। आयोग में एक महिला या ट्रांसजेंडर सदस्य को भी शामिल किया जाएगा, जिससे यह समावेशी और संवेदनशील संस्था बन सकेगी।