

दिल्ली और बोम्बे हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद एक और धमकी ने हड़कंप मचा रखा हैं। पाकिस्तानी इंटरनेट मीडिया हैंडल से बिहार में बम विस्फोट करने की धमकी दी गई है। हैंडल ने लिखा है कि 12 सितंबर 2025 की शाम चार बजे बम विस्फोट करेंगे, यदि रोक सको तो रोक कर दिखाओ।
पटना जंक्शन
Patna: दिल्ली और बोम्बे हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद एक और धमकी ने हड़कंप मचा रखा हैं। पाकिस्तानी इंटरनेट मीडिया हैंडल से बिहार में बम विस्फोट करने की धमकी दी गई है। हैंडल ने लिखा है कि 12 सितंबर 2025 की शाम चार बजे बम विस्फोट करेंगे, यदि रोक सको तो रोक कर दिखाओ।
पाकिस्तानी इंटरनेट मीडिया एक्स हैंडल से धमकी भरे भेजे गए संदेश के बाद पुलिस मुख्यालय सतर्क हो गया है। अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था पंकज दराद ने सभी जिलों के एसपी,एसएसपी को सतर्क करते हुए सभी सुरक्षात्मक कदम उठाने को कहा है।
एडीजी ने निर्देश दिया है बम निरोधक दस्ता और श्वान दस्ते को अलर्ट रखें। भीड़भाड़ वाले इलाके और धार्मिक स्थलों की कड़ी निगरानी कराएं। संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी पर फौरन कार्रवाई करें। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन,मॉलों के आसपास की भी सुरक्षा निगरानी कराएं। एडीजी ने आम नागरिकों को भी सतर्क रहने और पुलिस की मदद करने की अपील की है।
भागलपुर रेंज के भागलपुर,नवगछिया,बांका के अलावा पूरे बिहार,सीमांचल के जिलों के पुलिस अधीक्षक थानाध्यक्षों को एहतियाती तौर पर सतर्क करते हुए वाहनों की तलाशी और संदिग्धों पर नजर रखने की कवायद शुरू करा दी है। सुरक्षा एजेंसी भी सतर्क हो धमकी बाद अपने तकनीकी संसाधनों के जरिए गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।
इस धमकी में राज्य के सार्वजनिक स्थलों को दहलाने की बात कही गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर दिया है और गहन चेकिंग के निर्देश जारी किए हैं।