

बिहार में चुनावी हलचल तेज़ हो गई है। आज शाम एक अहम ऐलान होने जा रहा है, जो सियासी समीकरणों को तय करेगा। सभी की नजरें चुनाव आयोग पर टिकी हैं। लेकिन सवाल ये है कि तारीखें क्या होंगी, चरण कितने होंगे और किसकी मांग मानी गई?
EC आज खोलेगा चुनावी तारीखों का पिटारा
Patna: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार अब खत्म होने को है। चुनाव आयोग (EC) आज यानी 6 अक्टूबर को शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इन तारीखों की घोषणा करेगा। इस ऐलान के साथ ही राज्य में सियासी पारा और चढ़ने की उम्मीद है।
सूत्रों के मुताबिक, इस बार चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव को कम चरणों में कराने की तैयारी में है। चुनावी चरणों को कम करने का फैसला राजनीतिक दलों से मिले फीडबैक और प्रशासनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
चुनाव आयोग आज शाम 4 बजे करेगा बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, राजनीतिक माहौल गरमाने को तैयार#BiharElections2025 #BiharPolls @ECISVEEP pic.twitter.com/km33Q95e3l
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 6, 2025
4 और 5 अक्टूबर को चुनाव आयोग की तीन सदस्यीय टीम ने बिहार का दौरा किया था, जिसमें चुनावी तैयारियों का जायजा लिया गया। इस दौरान आयोग की टीम ने सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनकी राय जानी।
सत्तारूढ़ एनडीए (NDA) गठबंधन ने चुनाव आयोग से एक ही चरण में मतदान कराने की सिफारिश की थी, जबकि विपक्षी दलों ने दो चरणों में चुनाव कराने का सुझाव दिया। हालांकि, दोनों पक्षों ने एक बात पर सहमति जताई कि चुनाव 25 अक्टूबर से शुरू होने वाले छठ महापर्व के बाद ही कराए जाएं ताकि मतदाता सक्रिय रूप से भाग ले सकें।
भारत निर्वाचन आयोग (सोर्स- गूगल)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले बिहार विधानसभा चुनाव (2020) तीन चरणों में कराए गए थे। राज्य की 243 सीटों पर मतदान 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को हुआ था, जबकि नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए गए थे। इस बार कम चरणों में चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है।
बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। ऐसे में चुनाव प्रक्रिया को हर हाल में उससे पहले पूरा किया जाना जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग आज तारीखों का ऐलान करने जा रहा है।
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस इस लिहाज से खास है कि यह बिहार के चुनावी रोडमैप को तय करेगी। कौन सी तारीखों पर वोटिंग होगी, चरणों की संख्या कितनी होगी और आचार संहिता कब से लागू होगी इन तमाम सवालों के जवाब आज शाम मिलेंगे।