Bihar Polls: बिहार चुनाव का आगाज, आयोग आज करेगा नामांकन से लेकर वोटिंग और मतगणना का ऐलान, पढ़ें पूरा अपडेट

बिहार में चुनावी हलचल तेज़ हो गई है। आज शाम एक अहम ऐलान होने जा रहा है, जो सियासी समीकरणों को तय करेगा। सभी की नजरें चुनाव आयोग पर टिकी हैं। लेकिन सवाल ये है कि तारीखें क्या होंगी, चरण कितने होंगे और किसकी मांग मानी गई?

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 6 October 2025, 10:44 AM IST
google-preferred

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार अब खत्म होने को है। चुनाव आयोग (EC) आज यानी 6 अक्टूबर को शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इन तारीखों की घोषणा करेगा। इस ऐलान के साथ ही राज्य में सियासी पारा और चढ़ने की उम्मीद है।

इस बार कम चरणों में हो सकता है मतदान

सूत्रों के मुताबिक, इस बार चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव को कम चरणों में कराने की तैयारी में है। चुनावी चरणों को कम करने का फैसला राजनीतिक दलों से मिले फीडबैक और प्रशासनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

चुनाव आयोग का बड़ा कदम: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों की तैनाती, जानें कितनों को मिला मौका

राजनीतिक दलों से ली गई थी राय

4 और 5 अक्टूबर को चुनाव आयोग की तीन सदस्यीय टीम ने बिहार का दौरा किया था, जिसमें चुनावी तैयारियों का जायजा लिया गया। इस दौरान आयोग की टीम ने सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनकी राय जानी।

NDA बनाम विपक्ष

सत्तारूढ़ एनडीए (NDA) गठबंधन ने चुनाव आयोग से एक ही चरण में मतदान कराने की सिफारिश की थी, जबकि विपक्षी दलों ने दो चरणों में चुनाव कराने का सुझाव दिया। हालांकि, दोनों पक्षों ने एक बात पर सहमति जताई कि चुनाव 25 अक्टूबर से शुरू होने वाले छठ महापर्व के बाद ही कराए जाएं ताकि मतदाता सक्रिय रूप से भाग ले सकें।

भारत निर्वाचन आयोग (सोर्स- गूगल)

2020 में तीन चरणों में हुए थे चुनाव

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले बिहार विधानसभा चुनाव (2020) तीन चरणों में कराए गए थे। राज्य की 243 सीटों पर मतदान 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को हुआ था, जबकि नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए गए थे। इस बार कम चरणों में चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है।

कार्यकाल खत्म हो रहा है नवंबर में

बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। ऐसे में चुनाव प्रक्रिया को हर हाल में उससे पहले पूरा किया जाना जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग आज तारीखों का ऐलान करने जा रहा है।

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सियासी रणधूम, जाति-जनधन और विकास पर होगी जोरदार टक्कर

आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस है बेहद अहम

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस इस लिहाज से खास है कि यह बिहार के चुनावी रोडमैप को तय करेगी। कौन सी तारीखों पर वोटिंग होगी, चरणों की संख्या कितनी होगी और आचार संहिता कब से लागू होगी इन तमाम सवालों के जवाब आज शाम मिलेंगे।

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 6 October 2025, 10:44 AM IST