

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अहम मुलाकात की और चुनावी रणनीति पर चर्चा की। बीजेपी ने 18 से 24 सितंबर तक जनसंपर्क अभियान भी शुरू किया है।
नीतीश कुमार और अमित शाह
Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इसी के मद्देनज़र देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के राजनीतिक दौरे पर हैं। इस दौरे के दौरान अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की, जो आगामी चुनाव के लिहाज से एक अहम राजनीतिक घटनाक्रम माना जा रहा है।
20 मिनट तक बातचीत हुई
अमित शाह और नीतीश की मुलाकात पटना के होटल मौर्य में हुई, जहां दोनों नेताओं के बीच लगभग 20 मिनट तक बातचीत हुई। इस मुलाकात में जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा और मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे। माना जा रहा है कि यह बैठक एनडीए में सीट बंटवारे और चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने को लेकर हुई है।
दहेज के लालच ने फिर छीनी महिला की जिंदगी, समाज और व्यवस्था पर उठे बड़े सवाल
सीटों के बंटवारे को लेकर हलचल तेज
बिहार में एनडीए गठबंधन में बीजेपी, जेडीयू, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और अन्य छोटी पार्टियां शामिल हैं। इस बार सीटों के बंटवारे को लेकर पहले से ही हलचल तेज़ हो चुकी है। नीतीश कुमार की अमित शाह से यह मुलाकात इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि इससे यह स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि एनडीए एकजुटता के साथ चुनावी मैदान में उतरने जा रहा है।
बीजेपी का जनसंपर्क अभियान तेज़
वहीं, बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अपने चुनावी अभियान की शुरुआत भी कर दी है। पार्टी ने 18 से 24 सितंबर तक घर-घर संपर्क अभियान चलाने की घोषणा की है। इस अभियान के तहत बूथ स्तर के नेता, कार्यकर्ता और प्रचारक सीधे आम जनता के बीच जाकर केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देंगे और आगामी चुनाव के लिए समर्थन मांगेंगे। इस अभियान के माध्यम से बीजेपी का मकसद ग्रामीण और शहरी मतदाताओं के बीच सीधा संवाद स्थापित करना और विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करना है। यह अभियान पार्टी की "हर बूथ, सबसे मजबूत" रणनीति का हिस्सा है।
हर क्षेत्र को साधने की रणनीति पर काम कर रही
अपने बिहार दौरे के दौरान अमित शाह ने सबसे पहले पटना से डेहरी ऑन सोन का रुख किया, जहां उन्होंने बीजेपी की क्षेत्रीय बैठक में भाग लिया। यह बैठक पार्टी की चुनावी तैयारियों की समीक्षा और जमीनी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने के लिए आयोजित की गई थी। इसके बाद शाह बेगूसराय पहुंचे, जहां उन्होंने दोपहर ढाई बजे दूसरी क्षेत्रीय बैठक में भाग लिया। शाह का यह दौरा इस बात का संकेत है कि बीजेपी राज्य में हर क्षेत्र को साधने की रणनीति पर काम कर रही है।