

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से प्रेम प्रसंग का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दो बच्चों की मां ससुराल से फरार होकर अपने शादीशुदा प्रेमी के साथ चली गई थी।
Muzaffarpur: देवरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो बच्चों की मां अपनी ससुराल से बीते पांच दिन पहले अपने शादीशुदा प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला के गायब होने पर परिजनों ने पारू थाना क्षेत्र के युवक पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए देवरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने तत्काल लिया एक्शन
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल प्रेमी-प्रेमिका की तलाश शुरू की और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद प्रेमी युवक के पिता को हिरासत में ले लिया गया, जिससे मामले ने और तूल पकड़ लिया। इसी दौरान रविवार को महिला अचानक थाने पहुंच गई, जिससे सभी चौंक गए।
महिला ने पुलिस के सामने क्या कहा?
थाने में महिला ने पुलिस को साफ शब्दों में बताया कि उसे किसी ने बहला-फुसलाकर नहीं भगाया, बल्कि वह स्वेच्छा से अपने प्रेमी के साथ गई थी। महिला ने कहा कि वह ससुराल लौटना नहीं चाहती। इस बयान के बाद मामला और उलझ गया।
महिला के परिजन पहुंचे कोतवाली
महिला के थाने पहुंचने की खबर पाकर उसके पिता और कई रिश्तेदार थाने पहुंचे। उन्होंने महिला को समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन महिला ने साफ मना कर दिया कि वह अब ससुराल नहीं जाएगी। इस बीच महिला के साथ फरार हुआ युवक अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस का कहना है कि जब तक युवक की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक कानूनी कार्रवाई आगे नहीं बढ़ाई जा सकती।