V8 इंजन के साथ आई नई Mercedes S-Class, डिजाइन और AI फीचर्स में बड़ा बदलाव; जानें इसकी खासियत

Mercedes-Benz ने 2027 S-Class फेसलिफ्ट को पेश किया है। नया स्टार-थीम डिजाइन, डिजिटल लाइट्स, AI सपोर्ट वाला MBUX सिस्टम और V8 इंजन इसे पहले से ज्यादा लग्जरी और पावरफुल बनाते हैं।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 31 January 2026, 4:54 PM IST
google-preferred
1 / 6 \"Zoom\"Mercedes-Benz ने अपनी फ्लैगशिप लग्जरी सेडान S-Class के 2027 फेसलिफ्ट मॉडल को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है। कंपनी के अनुसार, इस अपडेट में कार का 50 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा नया या रिफाइंड किया गया है। डिजाइन से लेकर टेक्नोलॉजी, सॉफ्टवेयर और पावरट्रेन तक हर क्षेत्र में बड़े बदलाव किए गए हैं। खास बात यह है कि सख्त ग्लोबल एमिशन नॉर्म्स के बावजूद Mercedes ने इसमें दमदार V8 इंजन को बरकरार रखा है। (Img- Internet)
2 / 6 \"Zoom\"नई Mercedes-Benz S-Class पहले से ज्यादा शाही और दमदार रोड प्रेजेंस के साथ आती है। इसकी फ्रंट ग्रिल को करीब 20 प्रतिशत बड़ा किया गया है और अब यह इल्यूमिनेटेड भी है। ग्रिल में 3D क्रोम स्टार एलिमेंट्स दिए गए हैं, जो इसे बेहद प्रीमियम लुक देते हैं। बोनट पर लगा आइकॉनिक Mercedes स्टार भी रोशन होता है, जिससे रात के समय कार और ज्यादा आकर्षक नजर आती है। (Img- Internet)
3 / 6 \"Zoom\"फेसलिफ्टेड S-Class में नई जनरेशन डिजिटल लाइट टेक्नोलॉजी दी गई है, जो माइक्रो-LED पर आधारित है। इसका इल्यूमिनेशन एरिया पहले से लगभग 40 प्रतिशत बड़ा है। यह सिस्टम कैमरा और नेविगेशन डेटा के आधार पर खुद ही लाइट पैटर्न को एडजस्ट करता है, जिससे रात में ड्राइविंग ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक हो जाती है। (Img- Internet)
4 / 6 \"Zoom\"2027 S-Class के इंटीरियर में सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलता है। इसमें MBUX सुपरस्क्रीन दी गई है, जो पूरे डैशबोर्ड को कवर करती है। इसमें 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 14.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और 12.3-इंच फ्रंट पैसेंजर डिस्प्ले शामिल है। यह सिस्टम नए MB.OS पर काम करता है, जो ओवर-द-एयर अपडेट्स और फास्ट प्रोसेसिंग को सपोर्ट करता है। (Img- Internet)
5 / 6 \"Zoom\"नई S-Class का MBUX सिस्टम अब जनरेटिव AI और ChatGPT सपोर्ट के साथ आता है। Hey Mercedes वॉयस असिस्टेंट अब पहले से ज्यादा नेचुरल और स्मार्ट बातचीत कर सकता है। रियर सीट पैसेंजर्स के लिए ड्यूल 13.1-इंच एंटरटेनमेंट स्क्रीन, डिटैचेबल टैबलेट और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग फीचर दिया गया है, जो इसे सच में “Boardroom on Wheels” बनाता है। (Img- Internet)
6 / 6 \"Zoom\"Mercedes-Benz S-Class फेसलिफ्ट पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड और V8 इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध होगी। इसमें रियर-व्हील स्टीयरिंग, AIRMATIC एयर सस्पेंशन और E-ACTIVE BODY CONTROL जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए MB.DRIVE सिस्टम, ADAS, 360-डिग्री कैमरा और कई ड्राइवर असिस्टेंस टेक्नोलॉजी शामिल हैं। (Img- Internet)

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 31 January 2026, 4:54 PM IST

Advertisement
Advertisement