मोदी सरकार का बड़ा फैसला, बंद होंगे 2000 के नोट !

डीएन संवाददाता

सरकार दो हजार रुपये के नोट को जल्द ही बंद कर सकती है। उसकी जगह पर छोटे नोटों पर जोर दिया जायेगा।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


नई दिल्ली: मोदी सरकार ने नोटबंदी के बाद 1000 रूपये के नोट पूरी तरह बंद कर दिये गये थे और उसकी जगह पर  2000 के नोट लाये गये। अब  खबर आ रही है कि सरकार दो हजार रुपये के नोट को भी बंद कर सकती है और इसकी जगह फिर छोटे नोट वापस ला सकती है।

यह भी पढ़ें: 500-2000 के बाद अब जल्द आएगा का 200 का नया नोट

यह भी पढ़ें | RBI ने कहा.. नहीं देंगे नोटबंदी से जुड़ी कोई जानकारी..

इस संबंध में भारतीय रिजर्व एसबीआई और केन्द्र सरकार की तरफ से अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन खबर है कि आरबीआई अब बाजार में छोटे नोटों की सप्लाई बढ़ाने की तैयारी में है।

यह भी पढ़ें: '1000 रुपये के नोट लाने की कोई योजना नहीं'

यह भी पढ़ें | नोटबंदी पर पर्दा डालने के लिए की गई ‘दूसरी नोटबंदी’, जानिये किसने कही ये बात

केन्द्र सरकार छोटे नोटों की सप्लाई  मुख्य रूप से इन दो फायदों की वजह से बढ़ाना चाहती है। पहला इससे जाली नोटों पर लगाम लगेगी। दूसरा, सरकार चाहती है कि लोग कैश की जगह डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दें।










संबंधित समाचार