अमिताभ बच्चन को GST का ब्रांड एंबेसडर बनाये जाने पर भड़के व्यापारी

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को जीएसटी का नया ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। सरकार का यह फैसला व्यापारियों को रास नही आ रहा है।

Updated : 22 June 2017, 12:39 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: जैसा कि आप जानते ही हैं कि जीएसटी 1 जुलाई से देशभर में लागू होने वाला है। इस दौरान बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को जीएसटी का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। अब अमिताभ बच्चन जीएसटी का प्रचार-प्रसार करते नजर आएंगे। इस बात की घोषणा केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क विभाग ने की।

यह भी पढ़े: अब पेट्रोल-डीजल की होगी होम डिलीवरी..

यह भी पढ़ें: GST लागू होने के बाद LPG गैस के साथ साथ अन्य घरेलू वस्तुएं होंगी सस्ती

यह भी पढ़ें: SBI: एटीएम के लिए नहीं बल्कि मोबाइल वॉलेट के लिए लगेगा चार्ज

वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर 40 सेकेंड का एक वीडियो भी पोस्ट किया है। इस वीडियो में अमिताभ जीएसटी को सिर्फ एक कर नहीं बल्कि, देश को एक सूत्र में बांधने की पहल बता रहे हैं। अमिताभ अपने गालों पर तिरंगे का निशान लगाते हुए कह रहे हैं कि जैसे ये सिर्फ तीन रंग नहीं बल्कि एक पहचान है जो हमें एक सूत्र में बांधता है ठीक उसी तरह जीएसटी सिर्फ एक टैक्स नहीं, देश को बाजार को एक सूत्र में बांधने की पहल है। इससे पहले भी बिग बी सरकार की कई योजनाओं के लिए ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं। बता दें कि इससे पहले बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधू जीएसटी की ब्रांड एंबेसडर थीं।

Published : 
  • 22 June 2017, 12:39 PM IST