अब पेट्रोल-डीजल की होगी होम डिलीवरी..

देश में पेट्रोल पम्पों पर भीड़ कम करने के लिए सरकार पेट्रोल और डीजल की होम डिलीवरी शुरू करने पर विचार कर रही है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 June 2017, 5:11 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश में पेट्रोल-डीजल की खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। पेट्रोल पंपों पर बढ़ती भीड़ को कम करने के लिए सरकार पेट्रोल-डीजल की होम डिलीवरी शुरू करने पर विचार कर रही है।

इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अगर रास्ते में कहीं किसी की गाड़ी का तेल खत्म होता है तो वह सिर्फ एक फोन करके ही डीजल-पेट्रोल मंगवा सकेगा। हालांकि इस सुविधा के लिए चार्ज लिया जाएगा। इस बात की जानकारी पेट्रोलियम मंत्रालय ने दी है। बता दें कि इस योजना को लागू करने के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय में काम शुरू हो गया है। यह सुविधा 24 घंटे दी जाएगी।

 

इस योजना को शुरू करने के लिए दो तरह के मॉडल पर विचार किया जा रहा है। पहला मॉडल यह है कि पेट्रोल पंप डीलर्स ही होम डिलीवरी का काम करेंगे और दूसरा मॉडल यह है कि इसमें प्राइवेट सेक्टर कंपनियों को शामिल किया जाए। डिलीवरी चार्ज किलोमीटर के हिसाब से तय होगा। इसमें सबसे अहम बात यह है कि डिलीवरी चार्ज पर सबकी सहमति बन जाए।

Published :