GST लागू होने के बाद LPG गैस के साथ साथ अन्य घरेलू वस्तुएं होंगी सस्ती

डीएन संवाददाता

1 जून से देश भर में जीएसटी लागू होने के बाद LPG गैस के साथ साथ अन्य घरेलू वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


नई दिल्ली: एक जुलाई से पूरे देश में जीएसटी लागू होने वाला है। जीएसटी लागू होने के बाद कुछ कंपनिया अपने पुराने माल को निपटाने के लिए ग्राहकों को भारी छूट देने का ऐलान किय़ा हैं। कंपिनयों ने जिन चीजो पर छूट देने का ऐलान किया है उसमें एलपीजी, नोट बुक, खाना रखने वाली एल्युमीनियम फॉइल, इंसुलिन, अगरबत्ती और अन्य कई वस्तुएं आदि शामिल हैं।

इतना ही नहीं उपरोक्त सामान के अलावा दूध का पाउडर, दही, छाछ, बिना ब्रांड का प्राकृतिक शहद, डेरी स्प्रैड, चीज, मसाले, चाय, गेहूं, चावल, आटा, मूंगफली का तेल, पाम तेल, सूरजमुखी का तेल, नारियल तेल, सरसों का तेल, चीनी, खजूर का गुड़, पास्ता, मैकरॉनी, नूडल्स, फल एवं सब्जियां इत्यादि भी सस्ती हो जाएंगी।

वित्त मंत्रालय ने हाल ही में दिए एक बयान में कहा कि जीएसटी परिषद द्वारा विभिन्न आपूर्ति वस्तुओं की मान्य सूची पर जीएसटी के बाद कर मौजूदा अप्रत्यक्ष करों के योग से कम होगा। अभी केंद्र और राज्य सरकार विभिन्न तरह के अप्रत्यक्ष कर लेते हैं लेकिन जीएसटी में यह कर अधिकतर वस्तुओं पर कम होने से उनके दामों में कमी आने की संभावना है।










संबंधित समाचार