हिंदी
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बिना इंजन की Alto 800 सड़क पर दौड़ती दिख रही है। कुछ लोग इसे मजेदार जुगाड़ बता रहे हैं तो कुछ इसे खतरनाक स्टंट मानकर चिंता जता रहे हैं।
बिना इंजन की कार वायरल (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
New Delhi: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरानी में पड़ जाते हैं। कभी जुगाड़ के अनोखे कारनामे सामने आते हैं तो कभी ऐसे नजारे, जिन पर आंखों को यकीन करना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें भारत के मिडिल क्लास परिवारों की पसंदीदा कार मानी जाने वाली मारुति ऑल्टो 800 बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रही है।
इस वायरल वीडियो में ऑल्टो 800 बिना इंजन के सड़क पर दौड़ती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो देखने के बाद लोग इसे मजाक, चमत्कार और खतरे का अजीब मिश्रण बता रहे हैं। बिना इंजन के चलती कार का यह नजारा सोशल मीडिया यूजर्स को सोचने पर मजबूर कर रहा है कि आखिर ऐसा कैसे संभव है।
Viral News: फर्जी विज्ञापन के चक्कर में फंसे महाभारत के युधिष्ठिर, साइबर ठगों ने ऐसे बना लिया शिकार
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @renuy305 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक ऑल्टो 800 सड़क पर सामान्य कारों की तरह चल रही है। लेकिन जैसे ही कैमरा थोड़ा आगे जाता है, यह खुलासा होता है कि कार में इंजन मौजूद ही नहीं है। इसके बावजूद गाड़ी सड़क पर फर्राटे भरती नजर आती है।
जनाब alto 800 है.... 😄
इंजन नहीं, फिर भी गाड़ी बढ़िया चल रही है।
100% नो पॉल्यूशन, ना पेट्रोल चाहिए ना हेलमेट बस चल रही है, यही भरोसा काफी है! pic.twitter.com/NmHYXvSjsa— Renu Yadav (@renuy305) December 26, 2025
वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "जनाब ऑल्टो 800 है, इंजन नहीं है फिर भी गाड़ी बढ़िया चल रही है। 100 प्रतिशत नो पॉल्यूशन, ना पेट्रोल चाहिए और ना ही हेलमेट। बस चल रही है, यही भरोसा काफी है।" इस कैप्शन के बाद वीडियो ने सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर लीं।
वीडियो में एक और चौंकाने वाला दृश्य देखने को मिलता है। कार जब सड़क पर तेजी से चल रही होती है, तो उसका बोनट आगे से ऊपर उठ जाता है। इस वजह से ड्राइवर को सामने का रास्ता दिखना बंद हो जाता है। ऐसे में ड्राइवर गाड़ी का शीशा खोलकर बाहर की ओर झुककर रास्ता देखता हुआ नजर आता है। यह दृश्य देखकर कई लोग हैरान ही नहीं बल्कि चिंतित भी हो गए।
लोगों का कहना है कि इस तरह की हरकत न सिर्फ ड्राइवर के लिए बल्कि सड़क पर चल रहे दूसरे लोगों के लिए भी बेहद खतरनाक हो सकती है। बिना इंजन, बिना सुरक्षा और इस तरह से कार चलाना किसी भी बड़े हादसे को न्योता दे सकता है।
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई लोगों ने इसे मजाकिया अंदाज में लिया तो कुछ ने गंभीर चिंता भी जताई। एक यूजर ने कमेंट किया, "वाह क्या कार है, इसमें हम पांच नहीं बल्कि 50 लाख का इनाम देंगे।" दूसरे ने लिखा, "यह तो टार्जन द वंडर कार है।"
Viral News: युवक ने खाए एक नहीं, कई जिंदा कॉकरोच; फिर जो हुआ उसने सबको कर दिया हैरान
एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, "लगता है गाड़ी की सेल फिर से चालू करवा दोगे आप।" वहीं किसी ने लिखा, "यह तो असली चमत्कार है, इंजन गायब है फिर भी ऑल्टो रॉकेट की तरह दौड़ रही है।" हालांकि कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को खतरनाक बताते हुए कहा कि इस तरह सड़क पर गाड़ी चलाकर दूसरों की जान जोखिम में डाली जा रही है।
कई लोगों ने भावुक होकर यह भी लिखा कि ऑल्टो 800 कभी भारत के मिडिल क्लास परिवारों की सबसे भरोसेमंद और पसंदीदा कार हुआ करती थी, और अब यह इस अनोखे कारण से चर्चा में है।